खड़े डंपर में घुसी बस, एक की मौत 18 घायल
कानपुर (ब्यूरो)। फ्राइडे सुबह नौबस्ता हाईवे पर खड़े डंपर से सवारियों से भरी बस टकरा गई। हादसे में 50 साल के बस ड्राइवर अवधेश की मौत हो गई। जबकि 18 लोग घायल हो गए। बस राजस्थान के मेहंदीपुर से वापस आ रही थी। तभी बस डंपर से जा भिड़ीं। बस में महिलाएं और बच्चे समेत करीब 20 यात्री थे। डीसीपी रवीन्द्र कुमार ने बताया घायलों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये लोग हुए घायलरायबरेली के गुरुबख्शगंज निवासी मंजू (40), रामावती (35), नीलू (11), अर्जुन (40), रायबरेली के लालगंज निवासी ललित (52), रामवती (35), किरन सिंह (40), पायल (25), मंगला मिश्रा (36), ब्रिज किशन (72), मुन्नीदेवी (65), सीमा (28), देवांशी (6), रंजीत (30) रामजानकी (40), अवधेश (50), विमला (42), ज्योति (38)
जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें
शासन का आदेश है कि किसी भी हालत में हाईवे पर भारी वाहन खड़े नहीं होने चाहिए। इन वाहनों को हटवाने की जिम्मेदारी हाईवे की सुरक्षा करने वाली एनएचएआई की है, लेकिन इन वाहनों का हटवाने की जिम्मेदारी न तो कमिश्नरेट पुलिस लेने को तैयार है और न ही एनएचएआई। यही वजह है कि खड़े वाहनों की वजह से हादसे होते है। दो साल पहले ही हाईवे पर खड़ी डीसीएम से टूरिस्ट बस टकरा गई थी, इसी हादसे में गलत दिशा से आ रही एक टैैम्पो भी चपेट में आई थी। हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी, इसके बाद भी जिम्मेदारों की आंखे नहीं खुल रही हैैं।