नौबस्ता थाना क्षेत्र में हाईवे पर मंडे सुबह साढ़े पांच बजे अमरोहा डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में फिरोजाबाद से उन्नाव इलेक्शन ड्यूटी में जाने वाले 45 पुलिस कर्मियों की टुकड़ी सवार थी. हादसे में 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर नौबस्ता थाने की पुलिस पहुंची और बस में फंसे घायलों को निकलवाया. पुलिस ने सभी 19 घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा.

कानपुर (ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान के तीन चरण पूरे होने के बाद चौथे चरण के लिए पुलिसकर्मियों की सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई है। अमरोहा जनपद का फोर्स फिरोजाबाद में चुनाव ड्यूटी पर गया था। फिरोजाबाद के बाद फोर्स की टुकड़ी को उन्नाव जाना था। जिसके लिए फोर्स फिरोजाबाद से उन्नाव जा रहा था। नौबस्ता एलीवेटेड हाइवे पर अमरोहा डिपो की रोडवेज बस 45 सिपाहियों की टुकड़ी को लेकर जा रही थी। जिसे एसआई विपिन कुमार लीड कर रहे थे। एसआई विपिन ने बताया कि आगे चल रहे गिट्टी लोड ट्रक को ओवरटेक करने में बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

आवाज सुन राहगीर पहुंचे
तेज आवाज होने पर राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े। आनन फानन में नौबस्ता पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। नौबस्ता थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे सिपाहियों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से 19 सिपाहियों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। 19 में 17 सिपाहियों को मामूली चोट आई थी। जबकि दो सिपाहियों के हाथ और पैर टूट गए थे।

सभी लोग सो रहे थे
उन्नाव इलेक्शन ड्यूटी पर पहुंचे विपिन ने बताया कि देर शाम वे लोग फिरोजाबाद से रवाना हुए थे। मंडे सुबह 10 बजे ब्रीफिंग में शामिल होना था। फोर्स पूरे दिन की थकी थी, लिहाजा सभी सो रहे थे। ड्राइवर रोहताश के पास की सीट पर फॉलोवर विक्रम, पप्पू, सतीश और हेड कांस्टेबिल जसवीर बैठे थे। सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच लगभग साढ़े पांच बजे तेज आवाज के साथ बस पलट गई। हादसे में घायल हुए 19 सिपाहियों में से नौ पुलिसकर्मियों को वापस अमरोहा भेज दिया गया है। जबकि मामूली रूप से घायल अन्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है।

Posted By: Inextlive