सिकंदरा में सोमवार सुबह नेशनल हाईवे पर चौकी रजधान के पास एसी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में 24 भ_ा मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए. चालक को भी मामूली चोटें आईं. घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. हादसा बस ड्राइवर को झपकी आने से हुआ.


कानपुर (ब्यृूरो) प्राइवेट बस अलीगढ़ से बिहार जा रही थी। सारे मजदूर अलीगढ़ के बाबा भ_े पर मजदूरी करते थे। बस में 100 से अधिक सवारियां थीं। सभी मजदूर थे। भ_े पर बारिश आने की वजह से काम खत्म हो गया था। जिस वजह से सारे मजदूर बस से अपने घर बिहार जा रहे थे। जैसे ही बस रजधान चौकी के पास पहुंची ड्राइवर को झपकी आ गई। जिस वजह से आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही कि सवारियों को गंभीर चोट नहीं आई।

घायलों को भेजा हॉस्पिटलहादसा देख आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच गए। मजदूरों को हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस ने बस को जेसीबी से साइड में कराया। जिसके बाद ट्रैफिक शुरू कराया जा सका। सभी मजदूर अस्पताल में इलाज कराने के बाद दूसरे वाहन से अपने घर को रवाना हो गए।

Posted By: Inextlive