कानपुर से दिल्ली जा रही बस पलटी, तीन यात्रियों की मौत
- अलीगढ़ के टप्पल में यमुना एक्सप्रेस-वे पर अचानक टायर फटने से हुआ हादसा, 10 से ज्यादा यात्री घायल
-सुबह 5:30 पर हुआ हादसा, मरने वालों और घायलों में ज्यादातर कानपुर के, खबर मिलते ही घर में मचा कोहराम>KANPUR: कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट ट्रैवेल्स की लग्जरी बस अलीगढ़ के टप्पल थानाक्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। यमुना एक्सप्रेस-वे से जा रही बस पिछला टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है। इनमें से एक की पहचान इंदिरा नगर निवासी युवक पार्थ निगम के रूप में हुई है जबकि दूसरा दिल्ली निवासी इमरान है। हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह 6 बजे के करीब हादसे की जानकारी बस सवार यात्रियों के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में लोग अपने साधनों से अलीगढ़ के लिए निकले।
45 या˜ाी सवार थेजानकारी के मुताबिक, बस फ्राईडे रात करीब 11:30 बजे कानपुर से 45 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव देवाका के पास बस का पिछला टायर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के साथ पलट गई। हादसे के दौरान ज्यादातर यात्री सो रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने पर एडीजी जोन आगरा, आईजी रेंज अलीगढ़, एसएसपी अलीगढ़, एएसपी ट्रैफिक, सीओ और एसओ खैर, थाना प्रभारी टप्पल घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया गया।
------------------------ कानपुर के घायल -अखिता (23) पुत्री राजेश -कृष्णा (18) पुत्र राजेंद्र सिंह, शारदा नगर -राधेश्याम(37) पुत्र रामप्रसाद -आशु सिंह(28) पुत्र विनोद सिंह इंदिरा नगर -रितिका(19) पुत्री कृष्ण गोपाल मिश्रा -आतिन(22) श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव -दिव्या (21) पुत्री संजीव मित्तल