- कानपुर के दोनों जोन में अप्रैल महीने में जीएसटी से मिला 478 करोड़ रुपए टैक्स

KANPUR: कोरोना संक्रमण की खतरनाक दूसरी वेव के बीच भी शहर में बीते महीने बंपर जीएसटी कलेक्शन हुआ। प्रदेश में जीएसटी कलेक्शन के मामले में कानपुर टॉप-10 जोन में शामिल रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर के किसी भी महीने के मुकाबले सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन कानपुर में अप्रैल महीने में हुआ। स्टेट कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कानपुर जोन-1 व जोन-2 में अप्रैल महीने में कुल 478 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। जीएसटी कलेक्शन के मामले में यूपी के टॉप-10 जोन में गौतमबुद्ध नगर पहले पायदान पर, लखनऊ दूसरे और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर रहा। कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जोन-1 पीके सिंह ने जानकारी दी कि फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने में ही इतना जीएसटी कलेक्शन हुआ है। जितना पिछले साल किसी भी एक महीने में नहीं हुआ। यह एक अच्छा संकेत है। जबकि अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण शहर में चरम पर था।

अप्रैल में कहां कितना जीएसटी कलेक्शन

गौतमबुद्ध नगर - 623.26

लखनऊ जोन -1 - 599.64

लखनऊ- जोन-2 - 547.20

गाजियाबाद जोन-1 - 431.98

गाजियाबाद जोन-2 - 355.14

कानपुर जोन-1 - 297.25

प्रयागराज-229.45

आगरा-201.18

कानपुर जोन-2- 180.98

अलीगढ़-155.05

नोट: राशि करोड़ रुपए में

Posted By: Inextlive