kanpur@inext.co.in kanpur : माफियाओं और शातिर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अब पुलिस प्रशासन उन्हें सलाखों के पीछे भेजने के साथ उनक

- कुख्यात विकास दुबे के साथियों और सुशील बच्चा सहित पुलिस ने तैयार की लंबी लिस्ट

- बाहुबल और अपराध के बूते पर बनाई गई करोड़ों की प्रॉपर्टी को किया जाएगा जमींदोज

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : माफियाओं और शातिर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अब पुलिस प्रशासन उन्हें सलाखों के पीछे भेजने के साथ उनकी 'सल्तनत' पर भी प्रहार करेगी। पुलिस ने ऐसे 100 माफिया की लिस्ट तैयार कर ली है जिन्होंने अपने बाहुबल और अपराध की नींव पर आलीशान इमारतें खड़ी कर ली हैं। इन संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जाएगा। इस सूची में बिकरू कांड में जेल गए 36 आरोपी भी शामिल हैं।

नेस्तनाबूद करने के आदेश

पुलिस ने इससे पूर्व बसपा और सपा सरकार में माफियाओं को आईडेंटीफाई किया था। जिसके हिसाब से शहर में 45 माफिया थे मगर उसमें विकास दुबे जैसे कुख्यात का नाम शामिल नहीं था। बिकरू कांड के बाद लिस्टेड माफियाओं पर एक बार फिर से कसरत शुरू हुई। सरकार ने एक बार फिर पुलिस ऑफिसर्स को सभी तरह के माफियाओं को आईडेंटीफाई करने के साथ उन्हे नेस्तनाबूद करने का आदेश दिया है। माफियाओं को आर्थिक तरह से तोड़ने की योजना बनाई गई है। अपराध के जरिए अर्जित की गई सम्पत्तियों को जब्त किया जाएगा और यदि सरकारी जमीन पर कब्जा करके उस पर निर्माण कराया है तो वहां बुलडोजर चलाया जाएगा।

माफिया की लिस्ट में शामिल

धर्मेंद्र उर्फ धीरू, धीरज उर्फ धीरू, मनीष उर्फ बीरू, श्यामू बाजपेयी, रामू बाजपेयी, छोटू शुक्ला उर्फ अखिलेश, राहुल पाल, जहान सिंह, शिव तिवारी, शिवम दुबे, दयाशंकर अग्निहोत्री, शशिकांत पांडेय, विष्णु पाल उर्फ जिलेदार सिंह, राम सिंह यादव, गोपाल सैनी, उमाकांत उर्फ गुड्डन, बाल गो¨वद, संजय दुबे, सुरेश वर्मा, अर¨वद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन, शिवम दुबे उर्फ दलाल, गो¨वद सैनी, रमेशचंद्र यादव, नन्हू यादव, बबलू मुसलमान, राजेंद्र कुमार, सोनू उर्फ सुशील तिवारी, अखिलेश दीक्षित, जयकांत बाजपेयी, प्रशांत शुक्ला उर्फ डब्बू, सऊद अख्तर, महफूज अख्तर, दीपू निषाद

अब तक 100 माफिया चिन्हित किए जा चुके हैं। इन सभी की सम्पत्तियों को जब्त करने और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाने की प्रक्त्रिया अमल में लाई जाएगी।

मोहित अग्रवाल, आईजी रेंज

Posted By: Inextlive