आवास विकास ने गुरुवार को केशवपुरम में बनाए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया. पिछले दिनों अवैध निर्माण चिन्हित करके ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था. गुरुवार को आवास विकास विभाग का दस्ता केशवपुरम पहुंचा. यहां पर दो अपार्टमेंट ने पार्किंग की जगह पर बनाई सीढिय़ों और कुछ हिस्सा छज्जे को ढहा दिया. वहीं एम ब्लाक केशवपुरम में एक अवैध निर्माण गिराने और पार्क की जगह खाली कराने पर महिलाओं ने हंगामा किया. महिला पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. अवैध निर्माण दस्ते ने गिरा दिया जबकि पार्क खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) आवास विकास विभाग ने सिलिंडर चौराहा से लेकर मसवानपुर के बीच में केशवपुरम में दर्जनों अपार्टमेंट और गेस्ट हाउस बिना पार्किंग के बने हंै। इसके अलावा अंबेडकरपुरम पनकी मोड़ में भी पार्किंग की जगह दुकानें बना ली हंै। आवास विकास विभाग ने 22 व 23 फरवरी को फोर्स मांगी थी। 22 फरवरी को फोर्स नहीं मिली। 23 फरवरी को कल्याणपुर थाने की फोर्स मिलने पर एक्सईएन अभिषेक राज की अगुवाई में दस्ता गुरुवार को केशव पुरम पहुंचा। जहां सबसे पहले गजेंद्र ङ्क्षसह नेगी के अपार्टमेंट व उसके बगल में बने अखिल गुप्ता के शोरूम में पार्किंग स्थल पर कराए गए अवैध निर्माण को गिराया गया। अवैध हुए थे निर्माण
इसके बाद दस्ता सेक्टर एम केशवपुरम में अवधेश कुमार के मकान में अवैध निर्माण को गिराने के दौरान उनकी पत्नी बुलडोजर के सामने खड़ी हो गई। इतना ही नहीं महिला सिपाहियों के हटाने पर वह उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद महिला को हटाकर अवैध निर्माण को ढहाया गया। इसके अलावा केशवपुरम में अभी कई निर्माण बचे हुए हैं।

Posted By: Inextlive