वेडनेसडे को केडीए का बुलडोजर प्रसपा नेता के डब्ल्यू ब्लाक जूही कलां स्थित दिव्यांशी गार्डेन गेस्ट हाउस पर चला. मैप पास कराए बिना ही बनाए गए इस गेस्ट हाउस को पांच बुलडोजर के जरिए केडीए टीम ने नेस्तनाबूद कर दिया. प्रसपा नेता पर केडीए की दो हजार स्क्वॉयर मीटर जमीन कागजातों में हेराफेरी करने का भी आरोप है.


कानपुर (ब्यूरो) वेडनेसडे की सुबह ओएसडी सत शुक्ला की अगुवाई में केडीए की टीम की टीम दिव्यांशी गार्डेन गेस्ट हाउस को ध्वस्त करने पहुंची। एक साथ पांच बुलडोजर, पुलिस बल व केडीए टीम को देखकर अफरातफरी मच गई। भारी पुलिस बल के कारण विरोध काम नहीं आया। तीन घंटे से अधिक चली ड्राइव के दौरान गेस्ट हाउस को ध्वस्त कर दिया गया। ओएसडी सत शुक्ला ने बताया कि विनोद प्रजापति प्लाट नम्बर 744 व 744 ए, डब्ल्यू ब्लाक जूही पर लगभग 2000 स्क्वॉयर मीटर पर अवैध रूप से गेस्ट हाउस टीम बना लिया है। जमीन भी केडीए की है। कागजातों में हेराफेरी रजिस्ट्री कराई गई है। यह जमीन करीब 40 करोड़ की है। डिमालेशन की नोटिस करीब तीन महीने दी चुकी है। रजिस्ट्री भी निरस्त कराई जाएगी।

मालिक ने रखा अपना पक्ष
वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ग्रामीण के अध्यक्ष का आरोप है कि दिव्यांशी गार्डन का मामले में हाई कोर्ट से स्टे हैं। बावजूद इसके केडीए ने मनमानी करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। वहीं बर्रा थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि प्रसपा नेता विनोद प्रजापति पर ए श्रेणी की हिस्ट्रीशीट है। उसके खिलाफ बर्रा में बलवा, हत्या का प्रयास, गोङ्क्षवद नगर में घेरकर धमकाना, स्वरूप नगर में धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, गैंगस्टर,पनकी में धोखाधड़ी, कोतवाली में भी धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेेज बनाकर कब्जा करना समेत 10 मुकदमे दर्ज हैं।

Posted By: Inextlive