दोपहर बाद चली तेज आंधी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. पूरे शहर में धूल का गुबार छा गया. मेडिकल कॉलेज परिसर में पेड़ गिरने से वृद्ध घायल हो गए. वहीं हैलट में ही मेडिसिन वार्ड के पीछे टिन शेड उड़कर महिला पर जा गिरा. शहर में दर्जनों जगहों पर पेड़ गिरे हैं. लोकमन मोहाल में जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से 6 गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं.


कानपुर (ब्यूरो) वहीं बर्रा-6 स्थित सत्या हॉस्पिटल का बड़ा टीनशेड आंधी में उड़कर सड़क पर आ गिरा। इसमें कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। कई इलाकों में ब्रॉडबैंड सर्विसेज भी बाधित हो गई। किदवई नगर स्थित राधा माधव मंदिर के पास पेड़ गिर गया। इसके नीचे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। शास्त्री नगर 248 ब्लॉक के सामने पशुपतिनाथ मंदिर के पास आंधी से पेड़ गिर गया।

Posted By: Inextlive