रामादेवी चौराहा मॉडल चौराहे की तर्ज पर डेवलेप होगा. इसके लिए नगर निगम ने बजट भी जारी कर दिया और तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. सैटरडे को इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन रामादेवी पहुंचे. उन्होंने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया.

कानपुर (ब्यूरो)। रामादेवी चौराहा मॉडल चौराहे की तर्ज पर डेवलेप होगा। इसके लिए नगर निगम ने बजट भी जारी कर दिया और तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सैटरडे को इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन रामादेवी पहुंचे। उन्होंने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। चौराहे पर लगने वाली सब्जी मंडी रूमा शिफ्ट कर दी गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रामादेवी से पीएसी की ओर सब्जी मंडी पूरी तरह खाली है। थाने से मंदिर की ओर भी मंडी पूरी तरह खाली पाई गई। एरिया में रहने वाले कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर दुकानें लगवाई थी। जिन्हें मौके से हटाने के लिए कहा गया।

निकासी न होने पर नाला ध्वस्त होगा
रामादेवी से पीएसी की ओर साइड पटरी पर एनएचआई का नाला पाया गया। इसका कहीं पर भी निकास न होने के कारण इसे ध्वस्त करने के लिए कहा गया था। जोनल अभियंता दिवाकर भास्कर से इस नाले को ध्वस्त कराने के लिए कहा। रूमा की ओर नई सब्जी मंडी के संचालन के लिए भूमि का समतलीकरण कराते हुए उसे सही करने के निर्देश दिए गए।

चौराहे से 200 मीटर तक
रामादेवी सब्जी मंडी के पदाधिकारियों से बात कर नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि रामादेवी से 200 मीटर चारों दिशा पूरब, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण की जमीन को पूरी तरह खाली रखा जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की दुकानें संचालित नहीं की जाएंगी। मई सब्जी मंडी के लिए रूमा में स्थान चिह्नित हो चुकी है। सब्जी मंडी रूमा में ही लगेगी।

4 करोड़ 84 लाख का बजट
नगर आयुक्त ने कहा कि रामादेवी चौराहे के सर्वेक्षण के बाद चौराहे के सुधार कार्य के लिए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चार करोड़ 84 लाख 10 हजार 924 की धनराशि से कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। यह काम लोक निर्माण विभाग कराएगा। पांच अगस्त से से रामादेवी चौराहे के चारो ओर की स्लिप रोड व अन्य विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। शीघ्र ही रामादेवी चौराहे पर जाम की स्थिति से निजात मिल जाएगी। यह चौराहा माडल चौराहे के रूप में विकसित होगा।

Posted By: Inextlive