मेट्रो को मिलेगी और रफ्तार
कानपुर मेट्रो के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट को देने हैं 1562 करोड़
KANPUR: यूनियन बजट में सेंट्रल गवर्नमेंट मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए 11 हजार करोड़ रुपए रखे है। जाहिर है इसका फायदा 11076 करोड़ के कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को भी होगा। सेंट्रल गवर्नमेंट से पास कानपुर मेट्रो आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा-8 तक दौड़ेगी। इस प्रोजेक्ट में सेंट्रल गवर्नमेंट का शेयर 15.88 परसेंट है। यानि लगभग 1562 करोड़ रुपए सेंट्रल गवर्नमेंट को देने हैं। फिलहाल स्टेट गवर्नमेंट और सॉफ्टलोन से मिली धनराशि से आईआईटी से मोतीझील तक सिविल वर्क्स हो रहा है। अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ऑफिसर्स के मुताबिक कानपुर मेट्रो की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट सेंट्रल गवर्नमेंट ने पास की है। इसलिए उसका शेयर मिलना तय है। ----------- कानपुर मेट्रो का फंडिंग पैटर्न सेंट्रल गवर्नमेंट इक्विटी-- 1561.99 करोड़ --15.88 परसेंटस्टेट गवर्नमेंट इक्विटी-- 1561.99 करोड़-- 15.88 परसेंट
लोकल अथॉरिटीज--350 करोड़-- 3.56 परसेंट सॉफ्टलोन-- 5551.99 करोड़--56.44 परसेंट सबआर्डिनेट डेब्ट ऑफ सेंट्रल टैक्स-- 810.68 करोड़-- 8.24 परसेंट