परिषदीय स्कूलों में शिक्षक देर सबेर जाते हैं कई तो बगैर सूचना दिए ही अवकाश पर रहते हैं. इस तरह की शिकायतें लगातार पहुंंच रही हैं. इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को निरीक्षण कर टीचर्स की उपस्थिति चेक कराने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत ट्यूजडे को बीएसए सुरजीत कुमार ङ्क्षसह ने सुबह विकासखंड कल्याणपुर में प्राइमरी स्कूल जगतपुर प्राइमरी स्कूल भीसी जरिगांव और जूनियर स्कूल भीसी जरिगांव का औचक निरीक्षण किया. जहां कुछ टीचर गैरहाजिर मिले.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 20 Jul 2022 12:20 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) बीएसए सुरजीत कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। सभी शिक्षकों को निर्धारित समय से स्कूल में आना है और मिड डे मील के संचालन में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये गए हैं। सभी स्कूलों में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रासंफर (डीबीटी) व खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण का कार्य संचालित पाया गया।
Posted By: Inextlive