नशेबाजी के विरोध में भाई ने बहाया भाई का खून
कानपुर (ब्यूरो) रेल बाजार के फेथफुलगंज स्थित खपरा मोहाल निवासी 35 साल के कृष्णा ङ्क्षसह लोहे की अंगीठी बनाने का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी गंगा और दो बच्चे सेजल व शीनू हैं। वह अपने बड़े भाई संजय और अर्जुन के परिवार के साथ एक ही मकान में रहते थे। परिजनों ने बताया कि उनके बड़े भाई अर्जुन शराब के लती हैं। जिस बात को लेकर अक्सर परिवार में झगड़ा होता था। बीती 27 जून को कृष्णा और अर्जुन छत पर सो रहे थे इस दौरान अर्जुन नशे की हालत में होने के कारण नशेबाजी करते हुए गाली गलौज कर रहा था। जिसका विरोध करने पर उसने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे उनके पेट, पीठ और गर्दन में चाकू लगने से वह लहूलुहान हो गए।
वारदात के बाद आरोपी फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें हैलट में भर्ती कराया.घटना के बाद बुधवार को हैलट अस्पताल में उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि दिवंगत की पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घायल युवक की मौत के बाद हत्या की धारा में मुकदमा तरमीम कर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
- सीसामऊ में पिता ने बेटे की हत्या कर खुद को किया पुलिस के हवाले
- बिधनू में एक साल पहले पति ने करवाई पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
- बर्रा में पाली हुई बेटी ने प्रेमी से कराई माता-पिता की हत्या। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
- नौबस्ता में बेटे की हत्या करने के बाद नशेबाज पिता ने दी जान, पुलिस कर रही है मामले में जांच।
- कल्याणपुर में जमीनी विवाद में परिवार के लोगों ने की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा।
- गुजैनी में नशेबाज बेटे ने की पिता हत्या, रोकने पर मां और नाना पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार