टूटी पाइप लाइने संक्रामक बीमारी को दे रही आमंत्रण
- शहर की पेयजल व्यवस्था पर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं
- टूटी पाइप लाइनों से बह रहा पानी FATEHPUR : टोटियों से शुद्ध पानी आ रहा है इस मुगालते में कभी नहीं रहना। अन्यथा सेहत खराब होने में कतई देर नहीं लगेगी। शहर में जगह-जगह पाइप लाइन टूटी है। संक्रामक रोग कब फैल जाए कहा नहीं जा सकता है। इसके बाद भी पालिका प्रशासन संजीदा नहीं दिख रहा है। पालिका की लापरवाही उजागरनगर पालिका क्षेत्र में तमाम जगहों पर पाइप लाइन टूटी है। ¨बदकी बस स्टाप के पास, पठान मुहल्ला, अरबपुर आदि मुहल्लों में लंबे समय से पालिका की लापरवाही उजागर हो रही है। टूटी पाइप लाइन से घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। पालिका भले ही संजीदा न हो शहरी संजीदा दिख रहे हैं। गंदे पानी को पीकर तबियत खराब हो सकती है। इसको लेकर चिन्तित हैं। पठान मुहल्ले के रज्जाक अली, साबिर, अरबपुर के रमेश चंद्र, शिवकुमार, रज्जन लाल, राकेश आदि का कहना है कि प्रशासन को जनता की सेहत की परवाह नहीं है। अरबपुर में तो सड़क खोद दी गई लेकिन पानी का बहना नहीं रोका गया है। शिकायतें करने पर कोई फायदा नहीं मिलता है।
मामला संज्ञान में आया हैअधिशाषी अधिकारी रश्मि भारती ने कहाकि पूर्व में शिकायतों को नजर अंदाज करने का मामला संज्ञान में आया है। अब शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज करवाया जा रहा है। जिससे कि यह पता चल सके कि कि शिकायत कब आई थी और उसका निस्तारण कब हुआ। निस्तारण क्यों नहीं हुआ है इसकी जांच जिम्मेदारों से की जाएगी। जनता से अपील है कि वह शिकायत रजिस्टर का उपयोग करें। टूटी पाइप लाइनों का ब्यौरा जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।