मेडल जीतकर लाओ कैश प्राइज ले जाओ
कानपुर(ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने गेम्स को बढ़ावा देने के लिए एक नई प्लानिंग की है। यूनिवर्सिटी में पढऩे वाला यदि कोई स्टूडेंट गेम्स कॉम्पटीशन में मेडल जीतकर आता है तो उसको कैश प्राइज दिया जाएगा। सीएसजेएमयू ने स्पोट्र्स काïउंसिल के तहत प्रोत्साहन अनुदान के रूप में इन प्राइजेज को तय किया है। जोनल इंटर यूनिवर्सिटी, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटीज, खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीतने वालों को कैश प्राइज दिया जाएगा। प्राइज की राशि फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड प्लेस पर आने वालों के लिए अलग अलग है। सबसे ज्यादा कैश प्राइज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीतने वालों के लिए हैं।
डायरेक्टर और फ्री में एडमिशन
अगर आपने किसी नेशनल गेम में मेडल जीता है तो आपको सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा हास्टल, मेस और ट्यूशन फीस भी माफ रहेगी। यह सुविधा सीएसजेएमयू कैंपस और एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए है। अभी तक आगरा की एक खिलाड़ी ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है।
35 करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर
कैंपस में स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए 35 करोड़ की कीमत से इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत बीसीसीआई के मानकों के अप्रूव्ड स्टेडियम, एथलेटिक ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट और एस्ट्रो टर्फ समेत फैसिलिटीज को डेवलप किया जा रहा है। इसके अलावा कैंपस में एसी जिम है, जिसमें मात्र 200 रुपए देकर कैंपस के स्टूडेंट एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई बाहरी एक्सरसाइज करना चाहता है तो उसको 600 रुपए मंथली फीस देनी होगी।
सीएसजेएमयू कैंपस में 10 गेम्स के लिए एकेडमी स्टार्ट हो गई है। यहां एथलेटिक, पावर लिफ्टिंग या जिम, योगा, कराटे, बैडमिंटन, कबड्डी, खो खो और स्वीमिंग समेत 10 गेम्स के लिए कोच नियुक्त कर दिए गए और एकेडमी भी स्टार्ट हो गई है। कुछ इस तरह डिसाइड की गई है प्राइज मनी
इंटरनेशनल टूर्नामेंट
फस्र्ट प्लेस - 50000
सेकेंड प्लेस - 35000
थर्ड प्लेस - 25000 खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट
फस्र्ट प्लेस - इंडिविजुअल 25000, टीम इवेंट 15000 प्रति प्लेयर
सेकेंड प्लेस - इंडिविजुअल 20000, टीम इवेंट 10000 प्रति प्लेयर
थर्ड प्लेस - इंडिविजुअल 15000, टीम इवेंट 7000 प्रति प्लेयर आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटीज टूर्नामेंट
फस्र्ट प्लेस - इंडिविजुअल 25000, टीम इवेंट 105000 प्रति प्लेयर
सेकेंड प्लेस - इंडिविजुअल 20000, टीम इवेंट 10000 प्रति प्लेयर
थर्ड प्लेस - इंडिविजुअल 15000, टीम इवेंट 7000 प्रति प्लेयर जोनल इंटर यूनिवर्सिटीज टूर्नामेंट
फस्र्ट प्लेस - इंडिविजुअल 15000, टीम इवेंट 7000 प्रति प्लेयर
सेकेंड प्लेस - इंडिविजुअल 10000, टीम इवेंट 5000 प्रति प्लेयर
थर्ड प्लेस - इंडिविजुअल 7000, टीम इवेंट 3000 प्रति प्लेयर
आशीष कुमार कटियार, क्रीडा सचिव, सीएसजेएमयू