नेत्रदान कर अंधेरी जिंदगी को करें रोशन, इन लोगों ने की रैली
कानपुर(ब्यूऱो)। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में सैटरडे को मेडिकल कॉलेज से मोतीझील तक नेत्रदान पखवाड़ा रैली निकाली गई। जीएसवीएम के प्रिंसिपल प्रो। डॉ। संजय काला ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मेडिकल कॉलेज से निकल कर मोतीझील विवेकानंद मूर्ति के सामने समाप्त हुई। इस दौरान मेडिकल स्टूडेंट्स व प्रोफेसर व डॉक्टर्स ने कानपुराइट्स से नेत्रदान करने की अपील की। जिससे किसी दूसरे की अंधेरी जिंदगी रोशन हो सके। हैलट अस्पताल की आई डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो। डॉ। शालिनी मोहन ने बताया कि नेत्रदान एक महादान है। जिसके माध्यम से कई दूष्टिहीन लोगों के लिए नई उम्मीद पैदा होती है। नेत्र दाताओं की उदारता और सहानभूति के कारण ही लाखों लोग के जीवन में नई रोशनी आई है। इस मौके पर हैलट अस्पताल के एसआईसी डॉ। आरके सिंह, डॉ। नम्रता पटेल, पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉ। यशवंत राव, डॉ। कुणाल सहाय, डॉ। लुबना अहमद, डॉ। रुचिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।