शादी के सात दिन बाद नकदी जेवर लेकर दुल्हन फरार
कानपुर (ब्यूरो)। रसूलाबाद के निराला नगर निवासी युवक से शादी रचाने के दौरान साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली महिला सात दिन बाद फरार हो गई। पति व ससुरालियों को बिना बताए गई महिला पांच हजार रुपये नकदी के साथ ही करीब 90 हजार के जेवरात भी ले गई। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
70 हजार रुपये लेकर शादी करवाई थी
निराला नगर निवासी रामबली ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मुहल्ले के मिथिलेश उर्फ बउआ पांडेय ने पुत्र रामकरन की शादी 70 हजार रुपये लेकर बिहार की लडक़ी से करवाई थी। 15 मई को मध्यस्थ बउआ उर्फ मिथलेश दो औरतों को साथ लेकर आया था। इसके बाद धर्मगढ़ बाबा मंदिर में किरण से बेटे की शादी करवा दी। सात दिन साथ रहने के बाद 22 मई को किरण रात में घर से करीब 90 हजार रुपये के जेवरात और पांच हजार की नकदी लेकर फरार हो गई। सुबह बहू घर पर नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। वहीं मध्यस्थ से भी जानकारी ली गई। थाना प्रभारी राम गोङ्क्षवद मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है।