रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ककरारी गांव में शादी के बाद कलेवा के दौरान मंडप में ही दुल्हन के पिता की मौत से हड़कंप मच गया. परिजनों की खुशियां अचानक मातम में बदल गई. ककरारी निवासी अतर सिंह कुशवाहा ने अपने बेटे जीतू की शादी रहीम नगर निवासी चंद्रपाल कुशवाहा की बेटी अंकिता के साथ तय की थी. 2 मई को धूमधाम से बरात ककरारी गांव से रवाना होकर रसूलाबाद के रहीम नगर पहुंची. जहां पर शादी की सभी रस्में पूरी की गईं. सुबह कलेवा होने से पहले दुल्हन अंकिता के पिता चंद्रपाल कुशवाहा को अचानक हार्ट अटैक पड़ गया. परिजन चंद्रपाल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया.


कानपुर (ब्यूरो)शादी के मंडप में ही दुल्हन के पिता के आकस्मिक निधन होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दूल्हा दुल्हन के परिजन से लेकर बाराती तक गमगीन दिखाई दिए। चंद्रपाल कुशवाहा के 3 बेटे विकास, सुभाष और विपिन समेत दो बेटियां हैं। चंद्रपाल कुशवाहा ने बड़े अरमानों से शादी की तैयारियां की थीं। बेटी की शादी की सभी रस्में पूरी हुई लेकिन विदाई से पहले मौत ने दोनों परिवारों को हिलाकर रख दिया।

Posted By: Inextlive