KANPUR: मौसम बदलने के साथ ही सिटी में बढ़ते पॉल्यूशन का सबसे ज्यादा असर सुबह के वक्त नजर आ रहा है. खतरनाक पीएम 2.

- सिटी में पीएम 2.5 का लेवल सीवियर कैटेगरी में, सुबह के समय रहता है सबसे ज्यादा पॉल्यूशन

- जहरीली हवा में मॉर्निग वॉक करना खतरनाक, रात को ही लेवल बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाता

>

KANPUR: मौसम बदलने के साथ ही सिटी में बढ़ते पॉल्यूशन का सबसे ज्यादा असर सुबह के वक्त नजर आ रहा है। खतरनाक पीएम 2.5 के साथ की हानिकारक गैसेस का लेवल सुबह के वक्त मानक से कई गुना ज्यादा रहता है। सुबह की इस बेहद जहरीली हवा में अब मार्निग वॉक करना भी खतरे से खाली नहीं रह गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी कानपुर में पॉल्यूशन का लेवल सीवियर कैटेगरी में ही रहा। एक्यूआई में पीएम 2.5 का स्तर 412 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।

लेवल बढ़ना शुरू हो जाता

सिटी में पॉल्यूशन का स्तर सुबह के वक्त सबसे ज्यादा रह रहा है। रात को ही पीएम 2.5 के स्तर के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है। सुबह 5 बजे से ही अलग-अलग इलाकों में पॉल्यूशन लेवल बढ़ना शुरू हो जाता है। सीपीसीबी के नेहरू नगर मानीटरिंग सेंटर के आंकड़ों पर गौर करें तो सुबह 5 बजे से 10 बजे तक पॉल्यूशन का स्तर पांच से 6 गुना तक ज्यादा रहा।

पॉल्यूशन का स्तर सीवियर होने का मतलब

- सेन्ट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता को लेकर 6 कैटेगरी निर्धारित की हैं।

- हवा में पीएम2.5 के स्तर के हिसाब से गुड, सैटिस्फैक्ट्री, मॉडरेट, पुअर, वैरी पुअर और सीवियर कैटेगरी है

- वैरी पुअर कैटेगरी में हवा की गुणवत्ता ऐसी होती है, जिसमें ज्यादा वक्त तक रहने से रेस्पेरेटरी इलनेस होती है

- सीवियर कैटेगरी में हवा में पॉल्यूशन का लेवल इतना बढ़ जाता है। जिससे सामान्य लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत महसूस हाेती है।

पॉल्यूशन लेवल के हिसाब से कैटेगरी

- गुड- 50 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक

- सैटस्फैक्टरी- 51 से 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक

- मॉडरेट- 101 से 200 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक

- पुअर- 201 से 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक

- वैरी पुअर- 301 से 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक

- सीवियर -401 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से ऊपर

सुबह के वक्त पॉल्यूश्ान का लेवल

5.15 बजे - 322 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

6.15 बजे - 301 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

7.15 बजे - 317 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

8.15 बजे - 345 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

9.15 बजे - 364 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

10.15 बजे - 351 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

नोट - आंकड़े पीएम 2.5 के, नेहरू नगर मानीटरिंग सेंटर के

सैटरडे को यूपी के सबसे प्रदूिषत शहर-

गाजियाबाद - 436 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

ग्रेटर नोएडा - 428 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

नोएडा - 426 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

बुलंदशहर - 418 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

आगरा - 417 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

कानपुर- 412 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

बागपत - 408 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर

Posted By: Inextlive