ठंड ने लगाया खस्ताहाल रोड्स के मेंटिनेंस पर ब्रेक
कानपुर(ब्यूरो)। जबरदस्त ठंड और कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही कई कामों पर ब्रेक लग गया है। ऐसे रफ रोड्स के कारण फिलहाल आपकी परेशानी खत्म नहीं होने वाली है बल्कि दुश्वारियों के दिन और बढ़ गए हैं। क्योंकि जबरदस्त ठंड के कारण पीडब्ल्यूडी की रोड्स के स्पेशल मेंटीनेंस पर ब्रेक लगा दी है। इससे अभी लाखों लोगों को खस्ताहाल रोड्स के कारण दर्द और पॉल्यूशन का सामना करना पड़ेगा। ठंड कम होने और टेम्प्रेचर बढऩे के बाद ही मेंटिनेंस शुरू किय जाएगा।
पैचवर्क पर रहा ध्यान
दरअसल चीफ मिनिस्टर ने 30 नवंबर तक रोड्स को हर हाल में गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था। जिसमें पीडब्ल्यूडी ने पैचवर्क के लिए 888 किलोमीटर रोड चिन्ह्ति की थी। 92 अधिक खराब रोड्स के स्पेशल मेंटीनेंस का प्रपोजल पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को भेजा था। मुख्यालय ने 2527 लाख रुपए से स्पेशल मेंटीनेंस को मंजूरी दे दी थी। इसमें गोविन्द नगर, किदवई नगर, कैंट, महाराजपुर, बिठूर, घाटमपुर, बिल्हौर व आर्य नगर असेंबली एरिया की रोड्स शामिल थीं। इसमें सबसे अधिक महाराजपुर असेंबली एरिया की रोड्स शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स का पहले ध्यान 30 नवंबर की डेडलाइन के भीतर पैचवर्क कराने पर लगा रहा है। हांलाकि डेडलाइन को बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दिया गया। तब कहीं जाकर पैचवर्क टारगेट के नजदीक पीडब्ल्यूडी पहुंच सका।
लगातार गिर रहा टेम्प्रेचर
इस बीच स्पेशल मेंटीनेंस के लिए चिन्हित की गई रोड्स के लिए टेंडर प्रॉसेज भी शुरू किया। पर स्पेशल मेंटीनेंस के सभी काम फाइलों से जमीन पर आने से पहले ठंड ने दस्तक दे दी और टेम्प्रेचर तेजी से नीचे गिरने लगा। नाइट टेम्प्रेचर लगातार 10 डिग्र्री सेल्सियस के नीचे चल रहा हैं। साल के पहले ही दिन यानि संडे को डे टेम्प्रेचर 16.8 डिग्र्री सेल्सियस रहा। लगातार घना कोहरा भी पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राकेश यादव ने बताया कि ठंड में डॉमर सेट नहीं हो पाता है। इस वजह से फिलहाल काम रोक दिए गए हैं। ठंड कम होने पर काम शुरू किया जाएगा।
स्पेशल मेंटीनेंस के लिए पास रोड
विधानसभा क्षेत्र -रोड्स की संख्या- लंबाई-- लागत
महाराजपुर-25-- 44 किमी। -- 670 लाख
गोविन्द नगर-3 -2.68 किमी.-- 90.4 लाख
किदवई नगर-3 - 3.46 किमी.--103.9 लाख
घाटमपुर-23-- 42.4 किमी.-- 581 लाख
आर्य नगर-03- 1.6 किमी.-- 64 लाख
बिठूर-14 - 27.3 किमी.--417.9 लाख
बिल्हौर-18 -39.9 किमी.--508.3 लाख
कैंट --3--1.7 किमी.-- 90.1 लाख
-----------
टोटल रोड्स -- 92
रोड्स की लंबाई-- 163.18 किमी
टोटल बजट पास-- 2527.2 लाख रुपए
-----
ये हैं रोड
बर्रा बाईपास-फजलगंज रोड, मालरोड, विजय नगर-रावतपुर रोड,
हमीरपुर रोड नौबस्ता, रतनलाल नगर-सचान चौराहा, नरवल-सरसौल, जीटी रोड-शिवपुरी, किदवई नगर रिजर्व बैंक कॉलोनी रोड, करबिगवां स्टेशन रोड, चकरपुर लिंक रोड, बिधनू-किसान नगर, किदवई नगर-नंदलाल चौराहा रोड।
---------
इतनी तेज ठंड में डॉमर न तो अच्छे से मिक्स हो पाता है और न सेट हो पाता है। इस वजह से फिलहाल रोड मेंटिनेंस के काम रोक दिए गए हैं। जरूरत होने पर इस तरह के डॉमर काम किए जाएंगें।
राकेश यादव, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी