-ठेकेदारी से साफ होने वाले नाले समय में नहीं हो पाएंगे साफ

KANPUR: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अफरातफरी में मजदूरों को फिर पलायन शुरू हो गया है। इससे शहर में तमाम विकास कार्यो पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है। नाला सफाई का कार्य प्रभावित होने लगा है। 31 मई तक अभियंत्रण और स्वास्थ्य विभाग के सभी नाले साफ होने हैं, लेकिन अभी तक तमाम नालों की सफाई तक नहीं शुरू हुई है। समय पर नाला सफाई न होने से मानसून में जलभराव की स्थिति और विकट हो सकती है।

900 से अधिक नाले

अभियंत्रण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के छोटे व बड़े नाले मिलाकर लगभग 900 से ज्यादा नाले हैं। इनको 31 मई तक सभी नालों को साफ करना है। इसमें से बड़े नाले सीसामऊ, रफाका, सीओडी समेत कई नालों को नगर निगम ने मशीन लगाकर फरवरी से साफ करना शुरू कर दिया था। बाकी नालों के लिए मानव बल लगाया जाना है। मैनपावर न होने से कई जगह नालों की सफाई नहीं शुरू हो पा रही है। चीफ इंजीनियर एसके सिंह के मुताबिक नालों को साफ कराया जा रहा है। जहां पर अभी नाले नहीं साफ हुए हैं वहां जल्द सफाई कराई जाएगी।

--------------

इन एरियाज में नहीं शुरू हुई सफाई

आरटीओ मार्ग, काकादेव, शास्त्रीनगर, पीरोड, कल्याणपुर से शिवली रोड, इंदिरानगर, साकेत नगर, ब्रह्मनगर, किदवईनगर समेत कई जगह नाला सफाई नहीं शुरू हुई है।

Posted By: Inextlive