- 6 साल में जमीन विवाद नहीं सुलझा तो केडीए बैकफुट पर, दोनों हाउसिंग प्रोजेक्ट को वापस लेगा

- यूपी रेरा को भी प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन कैंसल करने के लिए भेजा लेटर, लोगों की उम्मीदों को झटका

KANPUR: मंदाकिनी और गंगा हाउसिंग प्रोजेक्ट में घर बनाने का सपना देख रहे कानपुराइट्स को केडीए ने झटका दे दिया है। जमीन विवाद की वजह से दोनों प्रोजेक्ट को लेकर केडीए बैकफुट पर आ गया है। केडीए ने यूपी रेरा में कराए गए इन दोनों प्रोजेक्ट के रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

कंपनी ने किया काम बंद

केडीए ने वर्ष 2017 में रेरा में गंगा, यमुना, सरस्वती और मंदाकिनी हाउसिंग प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि यह हाउसिंग प्रोजेक्ट 2015 से चल रहे थे और 2017 में कम्प्लीट किए जाने थे। जवाहरपुरम विस्तार पार्ट-1 और पनकी गंगागंज फेज-1 स्थित इन हाउसिंग प्रोजेक्ट में लगभग 1677 टाइप 2 व टाइप 3 फ्लैट थे। यमुना और सरस्वती हाउसिंग प्रोजेक्ट तो कम्प्लीट हो गए, लेकिन मंदाकिनी और गंगा जमीन विवाद में फंस गए, फिर बाद में कांट्रैक्टर कम्पनी ने काम बन्द कर दिया।

एलॉटीज के लिए होती मुसीबत

विवादों की वजह से 6 साल बाद भी मंदाकिनी और गंगा हाउसिंग प्रोजेक्ट जमीन पर नहीं उतर सके। इलाकाई लोग जमीन उनकी होने का दावा करते हुए काम नहीं होने दे रहे हैं। इसे देखते हुए केडीए ने बीच में एक बार यूपीरेरा से इस प्रोजेक्ट की कम्प्लीशन डेट को लेकर एक्सटेंशन भी लिया लेकिन केडीए ऑफिसर्स विवाद को सुलझा नहीं सके। ये तो अच्छा रहा है कि अन्य विवादित स्कीम की केडीए ने इन प्रोजेक्ट्स में फ्लैट किसी को एलॉट नहीं किए वरना एलॉटीज के लिए मुसीबत हो जाती। जमीन विवाद सुलझाने में सफलता न मिलती देख मंदाकिनी और गंगा हाउसिंग प्रोजेक्ट को फिलहाल ड्राप करने की तैयारी है। उन्होंने यूपीरेरा में कराए गए रजिस्ट्रेशन को भी कैंसल कराने के लिए रजिस्ट्रेशन भेज दिया है।

मंदाकिनी और गंगा हाउसिंग प्रोजेक्ट में जमीन विवाद चल रहा है, जैसे ही विवाद सुलझ जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स को फिर से लाया जाएगा। फिलहाल यूपी रेरा से इन दोनों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराया जा रहा है। रेरा को इसके लिए लेटर भी भेज दिया गया है।

--आशु मित्तल, सुपरीटेंडेंट इंजीनियर केडीए

रजिस्ट्रेशन नम्बर-यूपीपीआरजे4888

रजिस्ट्रेशन डेट-- 29-07-2017

प्रपोज्ड स्टार्ट डेट-- 22-01-2015

प्रपोज्ड कम्प्लीशन डेट-- 30-12-2017

यमुना टाइप 3-- 352 एंड 256

मंदाकिनी टाइप 3-- 512

सरस्वती टाइप2-- 192

गंगा टाइप 2- 365

एरिया जवाहरपुरम विस्तार पार्ट-1, पनकी गंगागंज फेज-1

प्रोजेक्ट एरिया-- 59718 स्क्वॉयर मीटर

प्रोजेक्ट कॉस्ट-- 9334 लाख

Posted By: Inextlive