प्रॉपर्टी टैक्स की कम वसूली से डेवलपमेंट पर 'संकट'
- एनुअल वसूली टारगेट के 320 करोड़ के मुकाबले अप्रैल से जून तक सिर्फ 4.48 परसेंट हाउस टैक्स ही जमा हुआ
- डेवलपमेंट वर्क्स पर पड़ेगा नगर निगम खजाना खाली होने का असर, 14वें वित्त आयोग से कर्मियों को दी जा रही सैलरी KANPUR: फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे नगर निगम को दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ जहां 14वें वित्त आयोग से कर्मियों को सैलरी देनी पड़ रही हैं, वहीं हाउस टैक्स की वसूली लगातार गिरती जा रही है। अप्रैल 2020 से जून तक महज 4.48 परसेंट ही हाउस टैक्स वसूली हो सकी है। वहीं लॉकडाउन के बाद हाउस टैक्स पेयर्स ने भी टैक्स जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। नगर निगम के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने हाउस टैक्स का ईयरली टारगेट 50 करोड़ बढ़ाकर 320 करोड़ रुपए कर दिया है। बढ़ रहा फाइनेंशियल संकटनगर आयुक्त ने पिछले दिनों समीक्षा मीटिंग में सभी कर निर्धारण अधिकारियों के साथ जोनल अधिकारियों को भी वसूली बढ़ाने पर जोर दिया। वहीं जोन-2, 3 और 4 की टैक्स वसूली अप्रैल-2020 से 27 जून 20 तक 1 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जबकि सबसे ज्यादा जोन-1 के लोगों ने हाउस टैक्स नगर निगम को जमा किया। नगर निगम पर फाइनेंशियल क्राइसिस बढ़ती जा रही है। शासन के निर्देश पर मई और जून की सैलरी 14वें वित्त आयोग के पैसे दी गई। इसमें विकास कार्यो का लगभग 60 करोड़ रुपए खर्च होगा। हर महीने सैलरी और पेंशन में लगभग 30 करोड़ रुपए का खर्च होता है। लॉकडाउन में हाउस टैक्स की वसूली 0 हो गई । जबकि टैक्स वसूली के एनुअल टारगेट 320 करोड़ रुपए के मुकाबले जून तक 33 परसेंट तक हाउस टैक्स की वसूली हो जानी चाहिए थी। जोन-3 इस मामले में 18.59 परसेंट वसूली के साथ टॉप पर रहा।
-------------- सितंबर तक 10 परसेंट छूट मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2020-21 का मौजूदा हाउस टैक्स एकमुश्त जमा करने पर लोगों को 10 परसेंट छूट मिल जाएगी। सिंतबर-20 तक ये छूट लोगों को मिलेगी। ------------ जोन में प्रॉपर्टी का आंकड़ा जोन प्रॉपर्टी की संख्या 1 33,781 2 1,14,578 3 65,814 4 32,0205 75,009
6 83,149 -------------- ये हैं हाउस व अन्य टैक्स वसूली के टारगेट जोन एनुअल टारगेट जून में वसूली जून तक वसूली परसेंटेज 1 62 करोड़ 3.18 करोड़ 5.13 2 53 करोड़ 90 लाख 1.71 3 29.77 करोड़ 78.93 लाख 2.65 4 37.77 करोड़ 98.82 लाख 2.625 70.86 करोड़ 3.83 करोड़ 5.42
6 51.05 करोड़ 2.84 करोड़ 5.56 ------- नगर निगम द्वारा अन्य टैक्स वसूली कैटेगिरी एनुअल टारगेट जून में वसूली जून तक वसूली परसेंटेज विज्ञापन 10 करोड़ 55 लाख 5.53 अन्य टैक्स 6 करोड़ 57 लाख 9.66 ---------------- सिटी में प्रॉपर्टी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी- 3,65,534 नॉन-रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी- 38,817 ------------- लॉकडाउन के बाद हाउस टैक्स वसूली काफी प्रभावित हुई है। हाउस टैक्स पेयर्स को बिल लगातार जेनरेट कर जोनों से भेजे जा रहे हैं। सितंबर तक लोग 10 परसेंट छूट का लाभ भी ले सकते हैं।-अनिल कुमार सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम।