ब्रैड पिट और मेरिल स्ट्रीप को क्रिटिक्स पुरस्कार
मेरिल स्ट्रीप की फ़िल्म द आयरन लेडी जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है। इस वर्ष समीक्षकों ने मूक फ़िल्म द आर्टिस्ट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना है और इसके निर्देशक मिचेल हज़ानाविसियस को बेहतरीन निर्देशक माना है।
न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल की तरफ से दिए जाने वाले ये अवार्ड नौ जनवरी को एक समारोह में दिए जाएंगे। अन्य पुरस्कारों में जेसिका चैस्टियन को द हेल्प, द ट्री ऑफ लाइफ और टेक शेल्टर फ़िल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है।वर्नर हर्ज़ोग की 3डी डॉक्यूमेंट्री केव ऑफ फॉरगॉटन ड्रीम्स को सर्वश्रेष्ठ नॉन फिक्शन फ़िल्म चुना गया है जबकि वित्तीय बाज़ार से जुड़ी फ़िल्म मार्जिन कॉल वेटिंग को सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़िल्म चुना गया है। ईरानी फ़िल्म ए सेपरेशन को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्म चुना गया है।आम तौर पर ये अवार्ड जनवरी या उसके बाद घोषित किए जाते थे लेकिन अब इसकी घोषणा जल्दी की गई है ताकि इनके परिणामों का प्रभाव अन्य अवार्डो पर पड़े।
न्यूयार्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल के चेयरमैन जॉन एंडरसन का कहना था, ‘‘ मुझे लगता है कि हम अगर पहले अपने अवार्डों की घोषणा करेंगे तो इसका असर अन्य अवार्डों पर तो पड़ेगा ही.’’ अमरीका में इसके अलावा गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर अवार्ड भी दिए जाते हैं जिनका सभी को इंतज़ार रहता है।