ग्रीनपार्क टेस्ट के ड्रा होने के बाद मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए मुंबई रवाना हो गईं. बायो-बबल घेरे के बीच दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को विशेष बस से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचाया गया. जहां पर विशेष विमान से दोनों टीमों और कमेंट्रेटर ने उड़ान भरी. विदाई के समय होटल में खिलाडिय़ों के सेवा में रहने वाले स्टाफ ने उन्हें हाथ जोड़कर विदाई दी.


कानपुर (ब्यूरो) मंगलवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के वेन्यू डायरेक्टर डॉ। संजय कपूर ने पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद भारतीय टीम को विदा किया। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाडिय़ों ने हाथ हिलाकर शहरवासियों का अभिनंदन स्वीकार किया। वहीं, कीवी टीम ने होटल के बाहर मौजूद क्रिकेट प्रेमियों संग लाबी में खड़े होकर सेल्फी ली। शहर से जाते समय कीवी टीम के बल्लेबाज रॉस टेलर और साउथी ने वीडियोग्राफी कर यादों को संजोया। कोविड संक्रमण के चलते बायो-बबल घेरे में रहने के चलते पहली बार खिलाडिय़ों के लिए कोई आयोजन नहीं किया गया।

'ग्रीनपार्क मैच से शहर ने कमाए 200 करोड़Ó
तकरीबन पांच साल बाद ग्रीनपार्क में हुए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले से शहर को 200 करोड़ रुपए की कमाई हुई। वेन्यू डायरेक्टर डा। संजय कपूर ने कहा कि मैच के दौरान लगभग 200 करोड़ का व्यापार हुआ है। तकरीबन 50 करोड़ रुपए की कमाई छोटे-बड़े सभी होटलों को मिलाकर हुई है। अकेले लैंडमार्क होटल में ही लगभग 12 से 15 करोड़ रुपए का खर्चा आया। वहीं मैच के दौरान देशभर से कानपुर आए फैंस ने होटलों का सहारा लिया। मैच के दौरान आठ से दस वेंडरों को बुक किया था जिन्हें खिलाडिय़ों, मीडिया, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, यूपीसीए अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मियों को खाना देना था। इसके अलावा स्टेडियम के अंदर स्टाल और बाहर खान-पान के स्टाल्स व पूरे शहर में फूड कोर्ट ने भी करोड़ों की कमाई की। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन, मर्चेंडाइज भी खूब बिका।

Posted By: Inextlive