कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज यानी तीसरी डोज मुफ्त लगाई जा रही है. संडे को 108 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 3373 लोगों ने मुफ्त में बूस्टर डोज लगवाई. मंडे को 138 सेंटरों पर 4300 लोगों को फ्री बूस्टर डोज लगाई जाएगी. डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अफसर डॉ.एके कनौजिया ने बताया कि सिटी में 18 से 59 साल तक के लोगों को बूस्टर डोज 20 सितंबर तक फ्री लगाई जाएगी. 75 दिन में 1814075 लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगाई जानी है. जिले में 15 जुलाई से सतर्कता डोज लगाने की शुरूआत की गई है.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 18 Jul 2022 12:45 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) संडे को जीएसवीएम मेडिकल कालेज, उर्सला अस्पताल, कांशीराम अस्पताल, केपीएम अस्पताल समेत सीएचसी-पीएचसी एवं अर्बन सीएचसी समेत 108 सेंटरों पर शाम तक कुल 5961 लोगों को वैक्सीन लगी। मंडे को 138 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग किसी भी सेंटर पर जाकर मुफ्त सतर्कता डोज लगवा सकते हैं। बशर्ते उन्होंने जनवरी 2022 में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई हो।
Posted By: Inextlive