जीएसवीएम को इंस्टीट्यूट बनाने का ब्ल्यू प्रिंट रेडी
- विश्व की नामी कंसल्टिंग फर्म अर्नेस्ट एंड यंग ने तैयार किया मेडिकल कालेज को इंस्टीटयूट बनाने के लिए बायलॉज
- फरवरी में यूपी कैबिनेट में आ सकता है प्रपोजल,फारेन ग्रेजुएट स्किल ट्रेनिंग सेंटर और लेवल वन ट्रामा सेंटर की भी सौगात KANPUR: यूपी के सबसे बड़े गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का दर्जा रखने वाले जीएसवीएम मेडिकल कालेज को इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बनाने का खाका तैयार हो गया है। वर्ल्ड की नामी कंसल्टिंग फर्म अर्नेस्ट एंड यंग ने तीन दिन तक मेडिकल कालेज में बैठ कर इसे इंस्टीटयूट बनाने के लिए जरूरी बायलॉज और गैप एनालिसिस रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस पर दिल्ली में यूनियन हेल्थ मिनिस्टर डॉ। हर्षवर्धन खुद अपने स्तर पर फैसला लेंगे। वहीं यूपी गवर्नमेंट भी इसे इंस्टीटयूट बनाने के लिए फरवरी में कैबिनेट में प्रपोजल लाकर उसे पास कर सकती है। अर्नेस्ट एंड यंग की रिपाेर्ट में क्या-- इंस्टीटयूट बनाने के बाद पीजी और यूजी सीटों के लिए एमसीआई की नॉर्म्स के मुताबिक कितना इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा।
- इंस्टीटयूट बनाने के साथ उसमें डायरेक्टर की नियुक्ति और उसकी प्रक्रिया को लेकर क्या नियम होंगे - कॉलेज के पास कितनी जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर और नॉर्म्स के मुताबिक किन चीजों की जरूरत और पड़ेगी- फैकल्टी के साथ स्टॉफ का सैलरी स्ट्रॅक्चर उनके रेजीडेंशल एरिया, पर्क्स एंड एलाउंसेस
- हर डिपार्टमेंट में इंस्ट्रमेंट्स की स्थिति और पेशेंट इनटेक के हिसाब से उपलब्ध फैसेलिटीज - मेडिकल कॉलेज से इंस्टीटयूट बनाने के दौरान फाइनेंस संबंधी अधिकार और बजट संबंधी बायलॉज ------------------ कैबिनेट में आएगा प्रपोजल जीएसवीएम मेडिकल कालेज को इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बनाने के लिए यूपी सरकार अपनी कैबिनेट से प्रपोजल पास करेगी। इसके बाद इसका गजट नोटिफिकेशन होगा। जिसके बाद मेडिकल कालेज को आटोनॉमस इंस्टीटयूट का स्टेटस मिल जाएगा। मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल, प्रमुख सचिव मेडिकल एजुकेशन इसे लेकर लगातार तैयारी कर रहे हैं। फरवरी में इसको लेकर कैबिनेट की मीटिंग में प्रपोजल आने की संभावना है। -------------- इंस्टीट्यूट के साथ मिलेगी यह सौगात - जीटी रोड की तरफ नया मल्टी स्टोरी ओपीडी काम्प्लेक्स - फारेन ग्रेजुएट स्किल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट - लेवल-1 ट्रामा सेंटर - यूजी और पीजी हॉस्टल्स - नई स्टॉफ और फैकल्टी रेजीडेंशल बिल्डिंग - इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट ---------------------- '' मेडिकल कालेज को इंस्टीटयूट बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से आई अर्नेस्ट एंड यंग की टीम ने मॉडल बायलॉज और गैप एनालिसिस रिपोर्ट बनाई है। यूनियन हेल्थ मिनिस्टर इस पर फैसला लेंगे.''- डॉ.आरती लालचंदानी, प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज