हर संडे थाने में होगा ब्लड डोनेशन
- कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की नई मुहिम, कमिश्नर ने हर संडे एक थाने में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की पहल की
KANPUR: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में ब्लड की क्राइसेस को दूर करने का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत अब हर संडे को कमिश्नरेट के किसी एक थाने में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगेगा। जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम सपोर्ट करेगी। डोनेशन कैंप में आने वाला ब्लड जीएसवीएम ब्लड बैंक में जाएगा। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जानकारी दी कि ब्लड डोनेशन करके जिंदगियां बचाने की मुहिम के तहत अब तक 43 लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया है। साथ ही अब हम दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। जनसेवा का कार्यमेडिकल कालेज ब्लड बैंक की प्रभारी प्रो.लुबना खान ने भी ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खून की कमी के चलते थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों, प्रेगनेंट महिलाओं व एक्सिडेंटल पेशेंट्स की मदद नहीं हो पा रही है। पुलिस कमिश्नर ने कानपुराइट्स से भी अपील की कि संबंधित थाने में जाकर ब्लड डोनेशन करें। यह जनसेवा का कार्य है।