बर्रा थाना क्षेत्र में हाईस्कूल की छात्रा पर शादी का दबाव बनाने के लिए एक नाबालिग ने अपने दोस्त की कार से पहले खुद का एक्सीडेंट कराया. फिर छात्रा के घर पहुंच कर शादी के लिए उस पर दबाव बनाने लगा. आरोप है कि कुछ दिन पहले भी नाबालिग ने वीडियो कॉल कर अपनी कलाई काट कर बेटी को दिखाई और शादी न करने पर फोटो-वीडियो वायरल करने धमकी देकर ब्लैकमेल किया था. पीडि़ता के परिजनों ने आरोपी की शिकायत बर्रा थाने में की. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल रीसेट करा दोनों पक्षों में समझौता करा दिया.


कानपुर (ब्यूरो) बर्रा थाना क्षेत्र निवासी प्लंबर ने बताया कि उनकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। आरोप है कि क्षेत्र का नाबालिग डेढ़ साल से बेटी को परेशान कर शादी करने का दबाव बना रहा है। बेटी ने उसकी करतूत घर पर बताई तो आरोपी के घरवालों से शिकायत की गई, लेकिन उन लोगों ने धमकाकर भगा दिया। बुधवार को नाबालिग उनके घर आ गया था। उसके सिर और दोनों हाथों में पट्टियां बंधी और लंगड़ाते हुए देखा तो कारण पूछा। उसने बताया कि वह खुद ही मरना चाहता है। इसके लिए उसने अपने दोस्त से कह कर कार से खुद ही एक्सीडेंट कराया था, जिससे वह मर जाए, लेकिन वह बच गया। पिता ने बताया कि नाबालिग मनोरोगी है। बेटी को उससे दूर रखने के लिए उन्होंने थाने में शिकायत की, जहां पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को रीसेट कर फोटो-वीडियो हटा दिए और उनका समझौता करा दिया। थाना प्रभारी मानवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। पता कराएंगे क्या मामला है।

Posted By: Inextlive