2,000 के नोटों से दौड़ रहा था काला कारोबार
- पुलिस ने पकड़ा अब तक सबसे बड़ा सट्टा, 2 करोड़ 6 लाख की रकम बरामद
-एसपी साउथ और एसपी वेस्ट की टीम ने तोड़ा सटोरियों का रैकेट, 4 सटोरियों को किया गिरफ्तार -हवाला के जरिए होता था रुपयों का लेन देन, 2 हजार रुपए के नोटों से किया जाता थासट्टे का पेमेंट -रकम गिनने के लिए रखी थी मशीन, बरामद मोबाइल, डायरी और लैपटॉप को खंबाल रही पुलिसKANPUR : भले ही आम लोगों को 2,000 रुपए के नोट तलाशने के बाद भी न मिल रहे हों लेकिन लेकिन सट्टे के काले कारोबारियों के पास ये नोट इतनी संख्या में हैं कि उन्हें गिनने के लिए मशीन का सहारा लेना पड़ता है। ट्यूजडे रात इस बात का खुलासा तब हुआ जब तीन थाना क्षेत्रों में एसपी की टीम ने एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा सट्टा पकड़ा। चार सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सटोरियों के पास से पुलिस ने 2 करोड़ 6 लाख रुपए बरामद किए हैं। जो कानपुर में एक दिन में पकड़ी गई सट्टे की सबसे बड़ी रकम है। इस रकम 2,000 रुपए के नोटों की संख्या डेढ़ करोड़ से ज्यादा की है। यानि सट्टा और दूसरे काला कारोबार करने वालों के लिए 2000 का नोट सबसे बड़ा हथियार बन गया है।
ट्यूजडे रात की बड़ी कार्रवाई पुलिस ने ट्यूजडे रात सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गोविंद नगर, नौबस्ता और रायपुरवा में दबिश देकर 4 सटोरियों को अरेस्ट किया। अरेस्ट आरोपियों में अनिल मीट कारोबारी का बेटा, एक स्क्रैप कारोबारी, एक पान-सुपारी का कारोबारी भी शामिल है। आरोपियों के पास से कुल दो करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद हुई है। पुलिस की टीम को इनके पास से मोबाइल, डायरी, लैपटॉप के अलावा एक किलो चरस और पासपोर्ट भी मिला है। मीट कारोबारी का बेटा अरेस्ट एसपी पश्चिम डॉ। अनिल कुमार और एसपी साउथ दीपक भूकर के नेतृत्व में टीम ने रात भर दबिश दी। गोविंद नगर से अनिल मीट शॉप के मालिक के बेटे सौरभ अरोड़ा, नौबस्ता से स्क्रैप कारोबारी अनिल गुप्ता उर्फ अनीष व उसके नौकर विनय मिश्रा को गिरफ्तार किया। इसके बाद रायपुरवा के कारवालो नगर से विक्की उर्फ विनय गुप्ता को दबोचा। विनय का पान व सुपारी का कारोबार है। वेडनसडे को सभी कोर्ट में पेश किए गए, जहां से सभी जेल भेजे गए। अनिल वाट्सअप पर सट्टा खिलवाता था, जिसका प्रिंट आउट पुलिस ने निकलवा लिया है। अलग-अलग हुई बरामदगीएसपी वेस्ट ने बताया कि विनय के घर से सबसे अधिक रकम एक करोड़ 90 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए। उसके पास से नोट गिनने की मशीन भी मिली है। सौरभ अरोड़ा के घर से दस लाख 6 हजार तीन सौ रुपये और अन्य दोनों सटोरियों के पास से छह लाख 52 हजार रुपये मिले। नौबस्ता से गिरफ्तार आरोपियों के पास से चरस, सट्टे की पर्चियां और रजिस्टर भी मिला। जिस पर हिसाब किताब लिखा हुआ था।
टेस्ट मैच पर खेला करोड़ों का सट्टा एसपी साउथ के मुताबिक सटोरिये किसी भी खेल, सेंसेक्स, क्रिकेट बैश जैसे तमाम चीजों पर हर दिन सट्टा खेलते थे। आस्ट्रेलिया से हुई टेस्ट सिरीज में सटोरियों ने करोड़ों रुपये का सट्टा खेला। सटोरियों का नेटवर्क यूपी के अलावा दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में है। दिल्ली से खरीदते थे आईडी सटोरियों के गिरोह में आगरा के विक्की और अंकुश भी शामिल हैं। फिलहाल दोनों फरार हैं। ये पूरा गिरोह सट्टा खिलवाता भी था और खेलता भी था। ये लोग दिल्ली के कपूर नाम के सटोरिये से 50 से एक लाख रुपए में आईडी खरीदते थे। जिसको यहां पर बेचते थे या फिर उसी आईडी पर खुद सट्टा खेलते थे। एक बार में 90 लाख तक का काला कारोबार होता था।दीवारों में चुनवा रखे थे रुपए
इस छापेमारी में अजय देवगन की फिल्म रेड की तर्ज पर छापेमारी की गई। पूरे घर की तलाशी लेने पर जब रकम नहीं मिली तो टीम में शामिल एसपी साउथ और एसपी वेस्ट का माथा ठनका। इसके बाद बेड बॉक्स खोला गया तो उसमें से नगदी बरामद हुई। ड्राइंग रूम की दीवार पर लगे कार्ड बोर्ड को हटाने पर ईंटों के पीछे करेंसी रखी मिली। रुपयों के रखने के इस अंदाज को देख दोनों अधिकारी भी सरप्राइज रह गए। हवाला के जरिए भेजी जाती थी रकम एसपी साउथ ने बताया कि सटोरिये हवाला के जरिये रकम इधर से उधर करते थे। इसकी कमान विनय गुप्ता व आगरा के अंकुश व विक्की संभालते थे। सट्टा हर दिन लाखों रुपए का होता था, लेकिन रकम सिर्फ मंडे और वेडनसडे को पहुंचाई जाती थी। हवाला का काम करने वाले शहर के 3 लोगों के बारे में सटोरियों ने पुलिस को जानकारी दी, जो इसमें शामिल रहते थे। मोबाइल सीडीआर से भी अहम साक्ष्य मिले हैं। हवाला का काम करने वालों पर भी शिकंजा कस सकता है। व्हाट्सएप पर भेजते थे पैसों कीऑनलाइन भी सट्टा खेला जाता था। जो जीतता था उसको वाट्सएप पर फोटो भेजी जाती थी। इसके बाद बताए गए पते पर रकम पहुंचाई जाती थी। नौबस्ता इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी रकम को आरोपी कई हिस्सों में बांटकर अलग-अलग गाडि़यों से पहुंचाते थे। जिससे किसी को उन पर श्ाक न हो।
कासगंज का नीरज बड़ा खिलाड़ी पुलिस पिछले कुछ महीनों में बड़े सटोरियों को पकड़ा है। इसमें राजा यादव, सोनू सरदार भी शामिल हैं। एसपी साउथ के मुताबिक अब तक जितने भी सटोरियों के गिरोह पकड़े हैं उनका कनेक्शन कासगंज निवासी नीरज से मिला है। वो करोड़ों रुपये का सट्टा हर दिन अलग-अलग शहरों में कराता है। उसके एजेंट एक मुश्त तय कमीशन उस तक पहुंचाते हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए कासगंज पुलिस से संपर्क ि1कया है। गोवा जाने वाला था विनय गुप्ता पुलिस के मुताबिक जब राजा यादव अरेस्ट हुआ तब से ये सटोरिये पुलिस से बचने के लिए सिर्फ वाट्सएप कॉल पर ही बातचीत कर रहे थे। एसपी ने बताया कि विनय गुप्ता वेडनसडे को न्यू ईयर मनाने के लिए गोवा निकलने वाला था। गोवा के टिकट भी पुलिस ने बरामद हुए हैं। चार सटोरियों को अरेस्ट कर 2 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। फरार सटोरियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। -दीपक भूकर, एसपी साउथ