पूरी प्लानिंग बना कर बीजेपी लड़ेगी निकाय इलेक्शन
कानपुर (ब्यूरो) कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय मुख्यालय पर आयोजित मीटिंग में डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी सीटों पर योजना बनाकर चुनाव लड़ा जाए। प्रत्येक बूथ पर मतदाता जोड़ो अभियान चलाकर मतदाताओं से संपर्क किया जाएगा। खासतौर यूथ वोटर्स को बूथ तक लाने की व्यवस्था की जाए। इसलिए निश्चित रूप से बूथ के पन्ना प्रमुख की नियुक्तियां कर ली जाएं। अल्पसंख्यक बाहुल्य वार्डों में भी इस बार पूरी ताकत लगाकर चुनाव लडऩा और जीतना होगा। प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण नीतियां और मुख्यमंत्री की सख्त कानून व्यवस्था के नाम पर जनता के बीच जाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में गैरकानूनी तरीके से संचालित मदरसों की जांच चल रही है, जहां भी गैरकानूनी गतिविधियां संचालित पाई गई, वहां कार्रवाई भी होगी।