बीजेपी किसान मोर्चा के दक्षिण जिलाध्यक्ष के बेटे को पनकी मंदिर में दर्शन करने के दौरान पुलिस सिपाहियों ने सिक्योरिटी रूम में बंद कर बेरहमी से पीट दिया. मामले की जानकारी पर जिलाध्यक्ष समेत तमाम भाजपाइयों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. आरोपी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर भाजपाइयों ने पनकी मंदिर वाली रोड पर जाम लगा दिया. हंगामे की सूचना पर एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दो सिपाही को सस्पेंड और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया.


(कानपुर ब्यूरो) बर्रा निवासी राजेश बाजपेई भाजपा किसान मोर्चा के दक्षिण जिलाध्यक्ष हैं। आरोप है कि उनका बेटा उत्कर्ष बाजपेई मंगलवार को पनकी मंदिर के दर्शन करने गया था। लाइन में लगे उत्कर्ष का दर्शन को लेकर वहां मौजूद सिपाहियों और पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज मनोज सिंह से विवाद होने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उत्कर्ष को लाइन से हटाकर सिक्योरिटी रूम में बंद कर बेरहमी से पीट दिया। मारपीट में उत्कर्ष की घड़ी और मोबाइल भी टूट गया। किसी तरह पुलिस से छूटे उत्कर्ष ने मामले की जानकारी पिता को दी। इस पर जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों भाजपाई पनकी मंदिर चौकी पहुंच हंगामा करने लगे।

Posted By: Inextlive