3 अक्टूबर को ग्रीनपार्क में 'भिड़ेंगेÓ भाजपा और सपा विधायक
कानपुर (ब्यूरो) फ्राईडे को ग्रीनपार्क के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि विधायकों के बीच मैत्रीय मैच का आयोजन पिछले दिनों लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया गया था। उसी तर्ज पर कानपुर में भी क्रिकेट मुकाबला आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण में सांसद बनाम विधायक का मुकाबला और ग्रेटर नोएडा में इंटर स्टेट क्रिकेट मैच का आयोजन कराने की योजना है। इसमें उप्र के विधायकों के सामने उत्तराखंड के विधायक होंगे।
फ्री में देख सकेंगे मैच
टूर्नामेंट का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे और कमेंटेटर की भूमिका में हास्य कलाकार अनु अवस्थी को आमंत्रित किया जा रहा है। भारत में चल रहे स्वच्छता अभियान का संदेश विश्व भर में पहुंचाने के लिए जल्द ङ्क्षसगापुर में भी जनप्रतिनिधियों की एक टीम बनाकर मुकाबले कराए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के चार-चार विधायक विपक्षी टीम से खेलेंगे। इस मैच में दर्शकों को फ्री प्रवेश मिलेगा।