बर्रा-2 में भाजपाई व कांग्रेसी भिड़े, पथराव में आधा दर्जन घायल
कानपुर (ब्यूरो)। पूरे दिन अपनी सक्रियता की वजह से छोटे छोटे विवादों पर कंट्रोल कर माहौल संभालने में सफल हुई साउथ जोन की पुलिस वोटिंग के बाद बीजेपी और कांग्रेस के विवाद को नहीं रोक पाई। बर्रा दो के आरएस एजुकेशन सेंटर से चंद कदम की दूरी पर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की आमने सामने भिड़ंत हो गई। पहले गाली गलौज और फिर पथराव हो गया।
जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर विधायक महेश त्रिवेदी, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहा। एडीसीपी साउथ अंकिता सिंह और एसीपी नौैबस्ता मंजय सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की।सीनियर लीडर्स को गाली दी?
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संजय पासवान अपने बेटे मयंक पासवान, पार्षद सुधीर यादव और तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आरएस एजुकेशन सेंटर पर पूरे दिन से थे। शाम छह बजे के आस पास जब वोटिंग खत्म हुई तो सभी वहां से निकल कर अपने घर की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान वहां से निकल रहे कांग्रेस नेता गुड्डू पासवान बीजेपी के सीनियर लीडर्स को गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर गुड्डू और उनके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। पथराव में संजय पासवान का सिर फट गया। जबकि मयंक, संजय सिंह और सुधीर यादव समेत छह लोग घायल हो गए। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि जो भी तहरीर पीडि़त देगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।