- बिठूर-मंधना न्यू ब्राड गेज रेलवे लाइन पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

- पूर्वोत्तर रेलवे के सीआरएस ने लिया ट्रैक का ट्रायल, जल्द ही शुरू होगा ट्रेनों का संचालन

KANPUR। मंधना से बिठूर तक बिछाए गए न्यू ब्रॉड गेज रेलवे लाइन में जल्द ही ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। मंधना से बिठूर तक लगभग आठ किमी का सफर ट्रेन क्ख् मिनट में तय करेगी। थर्सडे को सीआरएस ने ट्रैक पर मेमू ट्रेन की स्पीड का ट्रायल लिया। रेलवे अफसरों के मुताबिक ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। कानपुराइट्स को जल्द ही इस रूट पर ट्रेन में जर्नी करने का मौका मिलेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी।

क्भ् साल पहले मीटरगेज पर

गौरतलब है कि मंधना से बिठूर ट्रैक लगभग क्भ् साल पहले बंद कर दिया गया था। रूट पर मीटरगेज रेल ट्रैक बिछा हुआ था। कानपुराइट्स की सुविधाओं को देखते हुए बार फिर से रेलवे ने इस रूट को ब्रॉड गेज में बदलकर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। इसके चलते थर्सडे को पूर्वोत्तर मंडल के रेल संरक्षा आयुक्त(सीआरएस) मोहम्मद लतीफ खान और डीआरएम आशुतोष पंत ने मेमू का संचालन कर ट्रायल लिया।

छह करोड़ से इलेक्ट्रिफिकेशन

इज्जतनगर पीआरओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि बिठूर स्टेशन से दोपहर ख्.भ्ख् बजे मेमू ट्रेन चलाई गई थी। जो म्0 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलकर 8 किमी का सफर क्ख् मिनट में तय कर मंधना स्टेशन पहुंच गई। उन्होंने बताया कि एक साल पहले ब्रॉड गेज रेल लाइन बिछा दी गई थी। इसमें इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क लगभग म् करोड़ से किया गया है।

कोट

पूर्वोत्तर रेलवे के सीआरएस ने थर्सडे को सर्वे किया है। इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही रूट में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

-राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर डिवीजन

----------------------------

8 किमी की दूरी है बिठूर व मंधना के बीच

ख्.भ्ख् बजे मेमू ट्रेन ट्रॉयल के लिए चलाई गई

क्ख् मिनट में तय कर मंधना स्टेशन पहुंच गई

Posted By: Inextlive