Billy Crystal replace Eddie Murphy as Oscars host
एडी मर्फी के हटने के फैसले के बाद अब बिली क्रिस्टल 2012 ऑस्कर्स के नए मेजबान होंगे. यह नौवां मौका होगा जब क्रिस्टल ऑस्कर्स की मेजबानी करेंगे। अभी तक अकादमी एवाड्र्स की सबसे ज्यादा मेजबानी बॉब होप ने की है। उन्होंने 1940 और 1978 के बीच इसकी 19 बार मेजबानी की थी। 63 साल के क्रिस्टल ने इससे पहले 2004 में अकादमी एवाड्र्स की मेजबानी की थी।हॉलीवुड अभिनेता एडी मर्फी ने समलैंगिक विरोधी आरोप के मद्देनजर आस्कर शो के बे्रट रैटनर के प्रोड्यूसर पद छोडऩे के बाद 84वें अकादमी पुरस्कार शो की मेजबानी से अलग हो गए हैं। रैटनर के समर्थन में मेजबानी छोडऩे वाले मर्फी ने कहा कि यह एक आसान निर्णय नहीं था क्योंकि वह अगले वर्ष फरवरी में होने वाले इस शो का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
बे्रट रैटनर द्वारा ऑस्कर पुरस्कारों के प्रोड्यूसर का पद छोडऩे के बाद अब ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक ब्रायन ग्रैजर उनकी जगह लेंगे। वह मशहूर टीवी प्रोड्यूसर डॉन मिशर के साथ मिल कर यह जिम्मेदारी निभाएंगे. ग्रैजर पहली बार ऑस्कर प्रसारण का निर्माण कार्य करेंगे। उन्होंने ‘ए ब्यूटीफुल माइंड’, ‘अपोलो 13’ और ‘फ्रॉस्ट निक्सन’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। ए ब्यूटीफुल माइंड के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्माता का ऑस्कर पुरस्कार भी मिल चुका है।
अकादमी के अध्यक्ष टॉम शेराक ने ग्रैजर के नाम की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ब्रायन ग्रैजर एक बेहरीतन फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने पिछले 25 वर्षों में विविधतापूर्ण और असाधारण काम किया है.'