कानपुर आउटर के सजेती थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में युवक को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे में मृत युवक की पांच दिन बाद मंगनी होनी थी. हादसे के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है.


कानपुर (ब्यूरो) सजेती कस्बा निवासी जगनंदन कोरी ने बताया कि उनके तीन बेटे है। तीन बेटों में सबसे छोटा 25 साल का संतोष है, जो सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। लगभग चार दिन पहले वह दीपावली त्योहार के चलते वापस घर आया था। बताया कि संतोष की शादी महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव में तय हुई थी। आगामी 28 अक्टूबर को युवक की मंगनी होनी थी। संतोष शनिवार को फतेहपुर के चांदपुर थानाक्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी बहन सीमा के यहां एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रविवार देर शाम वह बाइक से वापस लौट रहे थे। तभी असगहा गांव के पास बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई।

घायलों को घाटमपुर सीएचसी लाए
हादसे में दोनों घायलों को घाटमपुर सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, हादसे में घायल दूसरे बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है। सजेती थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive