KANPUR : बड़ा चौराहा पर ट्रैफिक रुकने के दौरान बाइकर्स लुटेरे स्कूटी सवार युवक की चेन लूट कर फरार हो गए. स्कूटी सवार ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए. पुलिस रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से लुटेरों की

- सीसीटीवी फुटेज से चेन स्नेचर्स की तलाश में लगी पुलिस

>

KANPUR : बड़ा चौराहा पर ट्रैफिक रुकने के दौरान बाइकर्स लुटेरे स्कूटी सवार युवक की चेन लूट कर फरार हो गए। स्कूटी सवार ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। पुलिस रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है।

रेड लाइट होने पर खड़ा था

सिविल लाइंस निवासी अर्पित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वे सुबह आठ बजे माल रोड स्थित जिम गए थे। एक्सरसाइज करने के बाद घर वापस लौटते समय करीब सवा दस बजे बड़ा चौराहे पर रेड लाइट होने पर खड़े थे, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने आकर चेन लूट ली। उन्होंने अपनी स्कूटी से लुटेरों का पीछा किया। लुटेरे मोतीझील, स्वरूपनगर, वीआइपी रोड से फूलबाग होते हुए जयपुरिया क्रॉ¨सग तक गए और फिर गायब हो गए। इसके बाद अर्पित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चेन स्नेचर्स की तलाश शुरू कर दी है।

महिला से हजारों की टप्पेबाजी

बिधनू के मुखड़ा गांव की रहने वाली रेनू अपने घर से पाली आ रही थीं। रेनू ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो लड़के मिले। दोनों उसे बाइक पर बैठा कर छठीमरचा चौराहे लाए। यहां एटीएम बूथ से 14 हजार रुपए एटीएम से निकलवा लिए। रेनू के मुताबिक दोनों उसे पाली बाजार में लाए। इस बीच कुछ देर के लिए वो कहीं गई थी। वापस आकर देखा तो बाइक सवार गायब थे। रेनू के मुताबिक बाइक सवार उसका मोबाइल और जरूरी कागजात भी ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive