कल्याणपुर में एसबीआई बैैंक के सामने से शराब कंपनी के सेल्समैन की बाइक चोरी हो गई. बाइक की डिग्गी में तीन लाख छियासी हजार रुपये थे. पीडि़त ने मामले की जानकारी डॉयल-112 को दी. पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखी. जिसमें बाइक से आसपास से कई बार निकलता हुए एक युवक दिखाई दिया है. पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है.


कानपुर (ब्यूरो) कल्याणपुर के महाबलीपुरम निवासी मयंक कुमार अंग्रेजी शराब के जालिम सिंह ग्रुप में कैशियर हैैं। वे कंपनी में तीन साल से कैश दुकानों से लेकर बैैंक में जमा करने का काम कर रहे हैैं। रोज की तरह मंगलवार सुबह 11 बजे राजेंदर विहार ए और नमक फैक्ट्री का कैश 3,86,000 रुपये लेकर स्टेट बैैंक ऑफ इंडिया में जमा करने गए थे। मयंक ने पुलिस को बताया कि बाइक की डिग्गी में कैश रखकर वे बैैंक के बाहर पहुंचे और अंदर जाकर कैश काउंटर खाली है या नहीं देखने चले गए। मयंक ने बताया कि चंद मिनट बाद ही वह वापस आए तो देखा कि बाइक मौके पर नहीं थी। पीडि़त के मुताबिक बाइक की डिग्गी में नगदी, पानी का बोतल और टिफिन था। उन्होंने अपने साथियों को बाइक चोरी की जानकारी देने के साथ ही डॉयल-112 पर जानकारी दी।

सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे की फुटेज में एक युवक मोबाइल से कई बार बात करते हुए उधर से निकला। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की है।

Posted By: Inextlive