कानपुर अलीगढ़ बाईपास पर गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने हजारों रुपये कैश और मोबाइल लूट लिया. फ्राइडे सुबह थाने पहुंचे पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुक्लागंज निवासी शानू और नौबस्ता निवासी जल निगम ठेकेदार कमलेश माल लादकर कन्नौज जा रहे थे.


कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर अलीगढ़ बाईपास पर गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने हजारों रुपये कैश और मोबाइल लूट लिया। फ्राइडे सुबह थाने पहुंचे पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्लागंज निवासी शानू और नौबस्ता निवासी जल निगम ठेकेदार कमलेश माल लादकर कन्नौज जा रहे थे। गुरुवार देर रात बिल्हौर बाईपास के पास लोडर पंचर हो गया तो उन्होंने सडक़ किनारे लोडर खड़ा कर दिया. तमंचा दिखाकर लूटा शानू ने बताया कि रात लगभग दो बजे एक युवक ने पानी की बोतल मांगी। मना करने पर वह पीछे की तरफ चला गया। इसी बीच कमलेश गाड़ी से उतरा तो तभी तीन लोगों ने तमंचा दिखाकर उसे रोका। गोली मारने की धमकी देकर 32 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। विरोध पर मारपीट की। मामले में एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. Posted By: Inextlive