इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे नेेताओं की कुछ दिलचस्प कहानी सामने आई है. कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो करोड़ों के संपत्ति के मालिक तो हैं लेकिन उनके पास एक भी गाड़ी नहीं है. इसके बावजूद वो महंगी गाड़ी से चलते हैं और चुनाव प्रचार में उनके काफिले में लग्जरी गाडिय़ों की लाइन लगी रहती है. यानि नेताजी प्रचार के लिए दूसरों की गाडिय़ों पर ही निर्भर हैं.


कानपुर (ब्यूरो) असेंबली की दस सीट्स में कुल 93 कैंडीडेट इलेक्शन लड़ रहे हैं। इनमें से 20 से अधिक कैंडीडेट के पास खुद की न तो कार है और न ही कोई बाइक है। चार कैंडीडेट ऐसे हंै, जिनके पास बाइक या फिर स्कूटी है जो सुनने में हैरान करने वाला है। हां, इनमें कुछ की पत्नियों के पास जरूर गाडिय़ां हैं।

Posted By: Inextlive