- थर्सडे को सिटी में कोरोना वायरस जांच के लिए 7 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल कलेक्ट किए, 503 नए पॉजिटिव मिले

- 11 कोरोना पेशेंट की इलाज के दौरान मौत, होम आइसोलेशन व कोविड हॉस्पिटल्स से 287 पेशेंट हो गए स्वस्थ

-------------

KANPUR: थर्सडे को सिटी में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा 7662 लोगों के सैंपल लेकर जांच की गई। वहीं थर्सडे शाम तक कोरोना संक्रमण के 449 नए मामले पता चले। हेल्थ डिपार्टमेंट की शाम 5 बजे की 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक 503 नए कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स का पता चला। जबकि 11 पेशेंट्स की इलाज के दौरान मौत भी हो गई। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 4500 से अधिक हो गई है। अच्छी बात ये रही कि होम आइसोलेशन व अस्पतालों से 287 पेशेंट्स स्वस्थ हो गए।

इन इलाकों में मिले नए संक्रमित

किदवई नगर,महाराजपुर, कर्नलगंज, दादानगर, मेडिकल कालेज कैंपस, अनंत विहार, मसवानपुर, तिलक नगर, जिला जेल, नौबस्ता, परदेवनपुरवा, शिवराजपुर, आर्यनगर, पत्रकारपुरम,शिवाला, यशोदा नगर, टीपी नगर, सिविल लाइन, सरसौल, नवाबगंज, लालबंगला, भीतरगंाव, अजीतगंज, जाजमऊ, बालाजीपुरम, कैंट, निराला नगर, जवाहर नगर,आवास विकास, ब्र हनगर, पनकी, गांधीनगर, अशोक नगर, कमला नगर, अनवरगंज, विष्णुपुरी, लाटूशरोड, बाकरगंज, हरजिंदर नगर, हंसपुरम, नवीन नगर, जाजमऊ, शारदा नगर, विजय नगर, रावतपुर, कल्याणपुर, हरवंश मोहाल, बर्रा, श्याम नगर, रतनपुर कालोनी, फजलगंज

इलाकों के संक्रमितों की हुई मौत

बर्रा- 62 साल पुरुष, काकादेव-56 साल महिला, देव नगर-51 साल महिला, श्याम विहार-63 साल पुरुष, गांधीनगर-55 साल पुरुष, यशोदा नगर-62 साल महिला, यशोदा नगर-65 साल महिला, बर्रा-2- 79 साल पुरुष, किदवई नगर-65 साल पुरुष,अहिरवां कटरा-67 साल पुरुष,जाजमऊ-57 साल पुरुष,

मार्टेलिटी रेट- 2.69 परसेंट

रिकवरी रेट- 73.25 परसेंट

6012 की एंटीजेन कार्ड से

थर्सडे को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा कोरोना जांच की गई। 7662 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। 6012 की एंटीजेन कार्ड टेस्ट से जांच हुई जिसमें से 305 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 1120 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए। जबकि 530 के सैंपल ट्रूनॉट व सीबी नाट मशीन से जांच को भेजे गए।

13902 पेशेंट्स अब तक रिकवर

कानपुर में अब तक कुल 13902 कोरोना पेशेंट्स रिकवर हो चुके हैं। 287 कोरोना पेशेंट्स थर्सडे को रिकवर हुए। 172 ने होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमण को मात दी। जबकि 115 को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। सबसे ज्यादा 22 पेशेंट्स रामा मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज किए गए। 21 पेशेंट्स को नारायणा मेडिकल कालेज से छुट्टी दी गई। 15 पेशेंट्स को कांशीराम अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। एसपीएम हॉस्पिटल में 7 कोरोना पेशेंट्स रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।

Posted By: Inextlive