kanpur : फ्राइडे को पुलिस लाइन में परेड के बाद डीआईजी ने पीआरवी की चेकिंग की. गाड़ी में बॉडी प्रोटेक्टर हेलमेट डंडा रस्सी टार्च लाउडहेलर है या नहीं इसकी स्थिति देखी गई. ज

- डीआईजी ने पुलिस ऑफिसर्स को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

- ड्रोन कैमरा और आर्मरी में मौजूद शस्त्रों का हुआ डिमांस्ट्रेशन

>KANPUR : फ्राइडे को पुलिस लाइन में परेड के बाद डीआईजी ने पीआरवी की चेकिंग की। गाड़ी में बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा, रस्सी, टार्च, लाउडहेलर है या नहीं, इसकी स्थिति देखी गई। जिन गाडि़यों में जरूरी सामान नहीं मिला उसे तुरंत गाड़ी में रखवाने के लिए कहा गया। जो शस्त्र आर्मरी में मौजूद हैं और पीआरवी समेत पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से अभ्यास करने और जानकारी करने को कहा गया। कुछ दिन पहले ही कानपुर पुलिस को मिले एंटी माउंटेड ड्रोन का भी डिमांसट्रेशन किया गया। होली और पंचायत चुनाव को बड़ा टास्क बताते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा गया।

छोटे विवाद को भी लें गंभीरता से

डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर रूरल एरिया पर पैनी नजर रखें। जरा सा भी विवाद होने पर गंभीरता से लें। ऐसे लोग भी चिन्हित किए जाएं जो पूर्व के चुनाव में व्यवधान पैदा कर चुके हैं। साथ ही डीआईजी ने ये भी निर्देश दिए कि लोग यातायात नियमों के साथ कोविड गाइडलाइंस भी फॉलो करें। ये सुनिश्चित करना थाना पुलिस का काम है।

Posted By: Inextlive