बिधनू क्षेत्र की रहने वाली गरिमा सिंह भदौरिया को मध्यप्रदेश की हैंडबॉल टीम का कैप्टन बनाया गया है. यह टीम बनारस में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में मैच खेलेगी. टीम के लिए खिलाडिय़ों का चयन सतना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के आधार पर हुआ है.


कानपुर (ब्यूरो) बिधनू थानाक्षेत्र के कुंज विहार यशोदा नगर निवासी गरिमा सिंह भदौरिया ने हाईस्कूल से इंटर तक की पढ़ाई कानपुर के मदर टेरेसा हायर सेकेण्डरी स्कूल से की है। इसके बाद उनका रुख स्पोट्र्स की तरफ हो गया। उन्होंने ग्रेजुएशन खेल से ग्वालियर स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान से किया। जिसके बाद वह पोस्ट ग्रेजुएशन खेल से गावलियर स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान से कर रही हैं, यहां पर उन्हें स्पोट्र्स की ट्रेनिंग दी जाती है।15 मार्च से है मैच


यहां पर एचओडी आशीष पुलकर और सहायक प्रशिक्षण अधिकारी अजय सिंह जादौन के द्वारा खिलाडिय़ों को मैच के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। ग्वालियर जिले के हैंडबॉल संघ अध्यक्ष सुधाकर सिंह पवैया ने बताया कि हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के बनारस में 15 मार्च से 19 मार्च तक होने वाले राष्ट्रीय हैंडबॉल महिला चैंपियनशिप में गरिमा सिंह भदौरिया की कप्तानी में मध्य प्रदेश की पांच खिलाडिय़ों की टीम यहां पर मैच खेलेगी।हैंडबॉल टीम में कैप्टन समेत पांच सदस्य

बनारस में 15 मार्च से लेकर 19 मार्च तक होने वाले राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियन शिप के लिए मध्यप्रदेश टीम की कैप्टन गरिमा सिंह भदौरिया को बनाया गया है। टीम में उनके साथ तनु यादव, विशिका, सुचिता त्रिपाठी और अर्चना शामिल हैं। ये लोग मध्यप्रदेश की ओर से हैंडबॉल मैच खेलेंगी। कैप्टन गरिमा सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा और उम्मीद है, कि हैंडबॉल मैच उनकी टीम ही जीतेगी। जिसके लिए वह और उनकी टीम लगातार अभ्यास कर रही है।मां का सपना साकार कियागरिमा ने बताया कि उनका पढ़ाई के साथ ही बचपन से स्पोट्र्स में जाने का सपना था, उन्होंने इंटर की पढ़ाई करने के बाद स्पोट्र्स की ओर रुख कर लिया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में जब उन्होंने घर में यह बात बताई तो मां ने उनका साथ दिया और उन्होंने घर में सभी को बेटी को स्पोट्र्स में जाने के लिए मनाया था। बताया कि उन्हें आज भी याद है, जब वह अपनी ट्राफी जीती थी, और उन्हें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चेक देकर सम्मानित किया था। उस दिन मां ने घर में सबसे कहा था कि देखा मैने कहा था कि मेरी बेटी कुछ कर दिखाएगी।

Posted By: Inextlive