भुवी ने चटकाए आठ विकेट, 188 रन पर बंगाल की पहली इनिंग खत्म
कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क स्टेडियम में बंगाल और यूपी के बीच खेले जा रहे रणजी ट्राफी मैच के दूसरे दिन सैटरडे को 188 रन पर बंगाल की पहली इनिंग समाप्त हुई। संडे को बंगाल के पांच बैट्समैनों को आउट करने वाले यूपी टीम के बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। इस प्रकार बंगाल की पहली इनिंग में भुवी ने आठ विकेट चटकाए हैैं। पहली इनिंग में बंगाल ने यूपी को 128 रनों की लीड दी है। बताते चलें कि फ्राइडे को पहली इनिंग में यूपी की टीम 60 रन पर आलआउट हो गई थी।
सेकेंड इनिंग में यूपी की हुई सधी शुरुआत
सेकेंड इनिंग में यूपी टीम ने सधी शुरुआत करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं। वह अभी भी बंगाल की पहली इनिंग की लीड से 82 रन पीछे है। ग्रीनपार्क की पिच पर मैच के तीसरे दिन का पहला सेशन निर्णायक साबित हो सकता है।
दूसरा दिन भी चढ़ा कोहरे की भेंट
सैटरडे को दूसरे दिन के मैच का पहला सेशन कोहरे की भेंट चढ़ गया, लंच के बाद पांच विकेट पर 95 रनों से आगे खेलने उतरी बंगाल की टीम को दूसरे ओवर में करन के रूप में झटका लगा, जिन्हें यश दयाल ने समीर के हाथों कैच कराया। वहीं दूसरे छोर पर डटकर खेल रहे श्रेयांस घोष भी कल के स्कोर में चार रन जोडक़र (41) भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे आर्यन को कैच थमाकर चलते बने। भुवी ने इसके बाद प्रदीपता और सूरज ङ्क्षसधु (20) को आउट कर पवेलियन भेजा। मो। कैफ ने बंगाल की ओर से सर्वाधिक नाबाद 45 रन बनाए।