अपने अपने जोड़ीदारों के साथ लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ियां आस्‍ट्रेलिया ओपन के सेकेंड राउंड में पहुंच गयी हैं.


महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जबकि लिएंडर पेस और उनके चेक गणराज्य के जोड़ीदीर राडेक स्टेपानेक ने आज यहां आसानी से आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरूष मिश्रित स्पर्धा के दूसरे राउंड में प्रवेश किया।  भूपति और बोपन्ना की भारत की नई ‘इंडियन एक्सप्रेस’ जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडन और क्रिस गुसियोन की जोड़ी के खिलाफ एक सेट से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए एक घंटे 43 मिनट में 5 । 7 , 6 । 4 , 6 । 4 से जीत दर्ज की.  वहीं भारत और चेक गणराज्य के जोड़ीदार ने पेसस्टेपानेक ने आस्ट्रेलिया के ग्रेग जोंस और जान पैट्रिक स्मिथ को एक घंटे 13 मिनट में 6 । 2 , 6 । 2 से शिकस्त दी।


 भूपति और बोपन्ना की चौथी वरीय भारतीय जोड़ी चार सहज गलतियों के कारण पहला सेट गंवा बैठी, जिन्होंने मैच में 44 विनर जगाए जबकि प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने 23 विनर लगाए.  लेकिन भूपतिबोपन्ना ने दूसरे सेट में अपने ताकतवर सर्विस से वापसी की। निर्णायक सेट में उन्होंने एबडन और गुसियोन के खिलाफ कोई गलती नहीं की और अगले दौर में प्रवेश किया. 

 पेस और स्टेपानेक को जोंसस्मिथ को हराने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उनहोंने नौ में से पांच बे्रक प्वाइंट को अंक में तब्दील किया.  चेन्नई ओपन में सर्बिया के यांको टिप्सारेविच के साथ युगल खिताब जीतने वाले पेस आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।  आस्ट्रेलियाई ओपन एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जिसमें पेस और भूपति ने जीत दर्ज नहीं की है। उन्होंने ग्रैंडस्लैम पूरे करने के लिए पिछले सत्र में एक साथ खेलने का फैसला किया था लेकिन फाइनल में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था जिससे खिताब उनके हाथ से निकल गया।

Posted By: Inextlive