आस्था के घाटों पर सफाई के लिए उतरी भोजपुरी महासभा
कानपुर (ब्यूरो) भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने सैटरेडे को नहर घाटों का हाल देखा। छठ बेदी पर भीषण गंदगी होने पर गहमरी ने कहा कि हमारे छठ पूजा आस्था से किसी तरह का खिलवाड़ न किया जाए। घाटों पर बनी छठ बेदियो की सफाई कराई जाए, अगर ऐसा न हुआ तो भोजपुरी महासभा के लोग धरने पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि नहर में लगभग 20 से 25 घाट है और इन जगहों पर चालीस हजार से ज्यादा छठ बेदियां बनी हैैं। इनमें अधिकतर बेदी में गंदगी की भरमार है। इसके जिम्मेदार सिंचाई विभाग के साथ-साथ नगर निगम भी है। बेदियों की सफाई के दौरान डॉ आनंद झा, छोटे लाल, अमित यादव, गब्बर, संदीप, मनोज, रमाकांत, कल्लू गुप्ता, राज,ू बबल,ू हिमांशु आदि मौजूद रहे।