पैसेंजर डिमांड पर एक महीने में दूसरी बार भारत दर्शन टूर
-पैसेंजर की डिमांड पर आईआरसीटीसी चलाएगा, कानपुर सेंट्रल पर भी होगी बुकिंग
KANPUR। रेल पैसेंजर की डिमांड को देखते हुए आईआरसीटीसी लगभग एक महीने बाद फिर से भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन गोरखपुर से 12 फरवरी को चलेगी। आईआरसीटीसी कानपुर सेंट्रल स्टेशन मैनेजर अमित सिन्हा ने बताया कि भारत दर्शन स्पेशल टूर पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, द्वारिकाधीश मंदिर, साबरमती आश्रम व स्टैचू ऑफ यूनिटी का टूर कराया जाएगा। यह टूर पैकेज 8 दिनों का होगा। टूर पैकेज बुकिंग के लिए पैसेंजर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आईआरसीटीसी के आफिस में संपर्क कर सकते हैं। 8505 रुपए का टूर पैकेजआईआरसीटीसी ऑफिसर के मुताबिक भारत दर्शन टूर पैकेज 8505 रुपए पर हेड है। टूर के दौरान पैसेंजर को ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर में वेज सामग्री परोसी जाएगी। इसके साथ ही टूर के दौरान लोकल ट्रांसपोर्ट व ठहरने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था आईआरसीटीसी ही मुहैया कराएगा। टूर पैकेज बुकिंग के लिए कानपुराइट्स फोन नंबर 8287930930, 932 व 934 में कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।
इन जगहों पर जाएगी ट्रेन ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, द्वारिकाधीश मंदिर, साबरमती आश्रम व स्टैचू ऑफ यूनिटी -12 फरवरी को चलेगी भारत दर्शन ट्रेन-8 दिनों का होगा पूरा टूर पैकेज
-8505 रुपए का होगा प्रति पैसेंजर पैकेज