टेनी के बेटे की जमानत के खिलाफ अपील करेगी भाकियू
कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने कहा हम न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं, इसलिए अब अपील करने जा रहे हैं। साथ ही यह भी मांग करेंगे कि हमारी बात रूबरू सुनी जाए। उनके अनुसार कोई आदमी इतनी बड़ी घटना करने के बाद बाहर आ सकता है तो फिर देखा जाना चाहिए कि लोगों को ऐसी सरकार चाहिए या कानून को मानने वालों की सरकार। ऐसा लग रहा है कि यह राजा महाराजाओं की सरकार है और हम उसी दौर में हैं। इससे पहले उन्होंने घंटाघर चौराहा पर चौधरी चरण ङ्क्षसह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
किसान आंदोलन जीतागुरु महाराज की कृपा से हमने किसान आंदोलन को जीता। यह बात राकेश टिकैत ने जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब में कही। वे गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे थे। इस दौरान प्रबंधन कमेटी ने सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।