'टेक इट मजा' एप से आईपीएल में सट्टेबाजी
- कोएक्सचेंज डॉट क्राइम डॉट कॉम से भी हो रही सट्टेबाजी
- 50 हजार के ज्यादा का सट्टा होने पर बुकी को कर देते ट्रांसफर KANPUR (5 Oct): एप और वेबसाइट्स के जरिए सिटी में सट्टेबाजी का खुलासा मंडे को एसपी वेस्ट डॉ। अनिल कुमार शर्मा और एसपी साउथ दीपक भूकर ने किया। उन्होंने बताया कि रविंद्र सिंह उर्फ चिंटू समेत उसके घर पर सट्टा खेल रहे तीन लोगों को अरेस्ट किया गया.पूछताछ में रविंद्र ने बताया कि वो टेक इट मजा और कोएक्सचेंज डॉट क्राइम डॉट कॉम से सट्टा खिलवाता हैं। तीनों लोगों के पास से 6 मोबाइल, एक रजिस्टर और 29 लाख 5 हजार 520 रुपए मिले हैं। पांच ओवरों के सेशन में सट्टेबाजीपांच-पांच ओवरों के सेशन पर सट्टेबाजी होती है। एक दिन में 4 से 6 हजार रुपए का फायदा होता है। 50 हजार रुपए से ज्यादा का सट्टा होने पर सूटरगंज निवासी गौरव को सट्टा ट्रांसफर कर दिया जाता था। एक लाख से ज्यादा का सट्टा होने पर गौरव भी किसी दूसरे बुकी को सट्टा ट्रांसफर कर देता था। इस तरह सट्टे का कारोबार आगे बढ़ते हुए दिल्ली, जयपुर और मुंबई में बैठे बुकी तक पहुंचता है।
पुलिस की स्क्रिप्ट में लीकेजहर बार की तरह फिर लोकल बुकी पुलिस के हाथ से फिसल गया। आईपीएल शुरू होने के बाद से पकड़े गए सट्टेबाजों को लेकर पुलिस की स्क्रिप्ट एक सी ही रही। सभी जगह हाईटेक और ऑनलाइन सट्टा रहा। हर बार लोकल बुकी पुलिस के हाथ से फिसलते गए। इस बार जो पुलिस ने स्क्रिप्ट बनाई है। उसमें घर से तीनों की गिरफ्तारी और बरामदगी दिखाई है। हर बार 13 जी एक्ट में चालान होने से शाम को कोर्ट से जमानत पर सटोरिये रिहा हो जाते थे। लेकिन इस बार पुलिस ने गैंग दिखाने के लिए 3/4 एक्ट में कार्रवाई कर दी। अब आपको पुलिस की इस स्क्रिप्ट में लीकेज बताते हैं। दरअसल पुलिस ने रविंद्र को तो सही गिरफ्तार किया लेकिन सोनू सेठ और हर्ष शर्मा के मुताबिक उनका हंगर के नाम से होटल है। वे होटल बंद करके लौट रहे थे तभी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सबसे जरूरी बात इस पूरी स्क्रिप्ट में ये है कि पुलिस के मुताबिक तीनों एक ही घर से गिरफ्तार किए गए। लेकिन सटोरिये रविंद्र का कहना है कि सोनू और हर्ष को जानता तक नहीं।
ये है पुिलस की मजबूरी13 जी में पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं कर सकती। दूसरा बाजार से गिरफ्तारी में भी गैंगस्टर नहीं लग सकता। कोर्ट में पुलिस की किरकिरी हो जाती है। इस वजह से पुलिस ने इस बार तीनों को एक घर के अंदर से दिखाया और 3/4 एक्ट में कार्रवाई की। इतना ही नहीं तीनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी करने के लिए कहा गया।
''तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। लोकल बुकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.'' दीपक भूकर, एसपी साउथ